Ind vs AUS Highlights: KL राहुल और रवींद्र जडेजा की शानदार साझेदारी से भारत ने जीता पहला वनडे
India vs Australia (IND vs AUS) 1st ODI Highlights: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने वनडे सीरीज की पहली मेच अपने नाम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 35.4 ओवर में 189 रन का लक्ष्य रखा था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा कर यह लक्ष्य 39.5 ओवर में हासिल कर लिया।
Ind vs AUS Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया
भारत ने मुंबई के वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 81 रन की पारी खेलने हुए भारत ने 35.4 ओवर में 188 रन पर सिमट दीया । कंगारुओं के लिए खेली थी.
Ind vs AUS Highlights मे केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की शानदार साझेदारी
भारत ने केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की शानदार साझेदारी से भारत ने इस मुकाबले को 39.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। केएल राहुल ने अपने फोन में वापसी करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ 91 गेंदों में 75 रन की नाबाद पारी खेली। तो 8 महीने बाद वनडे क्रिकेट खेलने वाले रवींद्र जडेजा भी 45 रन बनाकर नाबाद रहे.
केएल राहुल और रवींद्र जडेज दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 108 रन की नाबाद साझेदारी हुई।इस जीत हासिल करने के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इसका दुसरा वनडे रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
वानखेड़े स्टेडियम पर दोनों के बीच पांच वनडे खेले गए हैं। इसमें से तीन बार भारत ने और दो बार ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर वनडे में 2007 में हराने कै बाद अब करीब 16 साल बाद भारत एकबार फिर ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहा है।
Ind vs aus ODI: भारत को ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 189 रन का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुई भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की कंगारू टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर सिमट गई। दो विकेट पर 129 रन बनाने के बाद टीम 59 रन बनाने में आठ विकेट गंवा दिए। मिचेल मार्श और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर थे तब ऑस्ट्रेलिया ने 19.3 ओवर में दो विकेट पर 129 रन बना लिए थे। तब रवींद्र जडेजा ने मार्श को आउट किया और इसके बाद पूरी टीम 35.4 ओवर में ढह गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाए। माशा ने 65 गेंदों में 81 रन की पारी खेली। वहीं भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट के साथ कंगारू टीम मे आउट कर दीया।
यह भी पढ़े Alia Bhatt: Gangubai Kathiawadi से लेकर डार्लिंग्स तक आलिया भट्ट की यह है शानदार फिल्में