Wi-Fi CALLING क्या हे और इसे स्मार्टफोन मे कैसे यूज करे जाने स्टेप बाय स्टेप

Published by atharv on

Wi-Fi Calling एक बेहद शानदार फीचर्स हे जो फोन मे आपको खराब नेटवर्क वाले एरिया में कॉलिंग की सुविधा प्रोवाइड करता है। आज के समय में ज्यादातर स्मार्टफोन्स Wi-Fi Calling सपोर्ट दीया गया होता हैं। तो चलिए आज हम आपको इस फीचर्स से आप भी कैसे कर सकते हैं वाई-फाई कॉल।

Wi-Fi Calling

Wi-Fi calling ऑप्शन यूजर्स को खराब नेटवर्क वाले एरिया में वॉइस ओर वीडियो कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध करता है। वैसे बात करे तो यह कोई नया फीचर नहीं है… इसे आए हुए भी बहुत समय बीत चुका है, लेकिन अब भी कई यूजर्स को इससे केसे यूज कर सकते हे वो पता नही होता । अगर आप भी स्मार्टफोन के वाई-फाई कॉलिंग कॉन्सेप्ट से अनजान है, तो यह आर्टिकल आपके काफी अधिक काम आने वाला है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए Wi-Fi calling क्या है  और इसे यूजर्स केसे यूज करते हे उसकी जानकारी देने वाले हैं। Best 6GB RAM mobile phones under 15000 in India 2022

Wi-Fi calling क्या है?

हम सबसे पहले यह जान लें कि आखिर यह Wi-Fi calling का फीचर क्या है। Wi-Fi calling फीचर यूजर को खराब नेटवर्क वाले क्षेत्र में कॉलिंग की सुविधा देता है। लेकिन इसके लिए यूजर को एक अच्छे-मजबूत वाई-फाई कनेक्शन की जरूरत होगी। जिससे  आप ठीक-ठाक कॉलिंग कर सके इसके साथ आपका फोन भी Wi-Fi calling सपोर्ट के साथ आना चाहिए। फिलहाल आज के समय में ज्यादातर स्मार्टफोन्स में Wi-Fi calling का सपोर्ट के साथ आते हैं। जो आप को यह फीचर यूज कर पाए

इसको एक उदाहरण देकर सभजे तो अगर आप ऑफिस या किसी बिल्डिंग की बेसमेंट में है और आपके फोन पर बिल्कुल भी नेटवर्क नहीं आ रहा लेकिन ऑफिस का वाई-फाई स्ट्रॉन्ग है, तो आपको Wi-Fi calling फीचर आपके लिए काफी काम आने वाला है। Wi-Fi calling फीचर की मदद से आप किसी को भी वॉइस ओर वीडियो कॉल कर सकते हैं। जेसे आप कोई नेटवर्क की दिक्कत वाली जगह पर हो तो फोन मे वाई-फाई कॉलिंग कर सकते हे।

तो चलिए हम देखते हे की स्मार्टफोन मे इस फीचर्स को केसे यूज करे।

Android फोन में ऑन करें Wi-Fi calling ऑप्शन-

-Wi-Fi calling फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Phone ओपन करें।

यहां आपको Settings का ऑप्शन दिया हे इस पर क्लिक करना होगा।

-इसके बाद Calls के अदर जाना होगा।

-Calls में जाकर आपको Wi-Fi calling का ऑप्शन दिखेगा।

-यहां आपको आपको Wi-Fi calling का टॉगल दिखेगा उसे ऑन करना होगा।

-Wi-Fi calling के फीचर्स को ऑन करने के बाद अब आप वाई-फाई नेटवर्क पर नॉर्मल कॉल की तरह आसानी से कॉल कर सकेंगे। ओर इंटरनेट पर कनेक्ट होने पर आपको “Internet Call” लिखा दिखेगा, जबकि वाई-फाई पर “Wi-Fi calling” पर दिखेगा। Vivo Y53s 5000mAh बैटरी, 8GB RAM,128GB स्टोरेज के साथ 64MP कैमरा वाला फोन सिर्फ 19450 की कीमत पर

iPhone में केसे ऑन करें Wi-Fi calling ऑप्शन-

-iPhone में सबसे पहले आपको Settings ऐप में जाना होगा।

-अब यहां आपको Wi-Fi calling का ऑप्शन दिखाई देगा

-Wi-Fi calling का टॉगल ऑन करना होगा।

-टॉगल ऑन करते ही आपको एक पॉप-अप आएगा, जिसमें आपको Wi-Fi calling इनेबल करना होगा।

-अब स्क्रीन पर आ रहे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके वाई-फाई कॉलिंग सेटिंग पूरी करें।


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।