Pathaan Ott Release : शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान आ गई इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज हुई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन करके ब्लॉकबस्टर रही वहीं फैंस के लिए गुड न्यूज है की पठान फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट भी सामने आ गई है.
Pathaan OTT Release Date: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अपनी ‘पठान’ (Pathaan) से चार साल बाद बड़े पर्दे पर शानदार कमबैक करा है. ऐसे में फैंस भी ‘पठान’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर कई रेकॉर्ड अपने नाम किए इन सबके बीच ‘पठान’ की ओटीटी रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है.
दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ को शाहरुख खान के फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे इस फिल्म ‘पठान’ 22 मार्च से प्रीमियर किया जाएगा
पठान मूवी की स्टारकास्ट
फिल्म मे शाहरुख खान , दीपिका पादुकोण , जॉन अब्राहम , डिंपल कपाड़िया के साथ आशुतोष राणा और सलमान खान जेसे बडे सितारे अहम भूमिका मे नजर आए .
पठान मुवी की कहानी को श्रीधर राघवन और सिद्धार्थ आनंद ने लिखा हे और इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने कहा है मूवी यश राज बेनर के तले बनी हे जीसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हे फिल्म को 25 जनवरी 2023 को रिलीज किया है.
यह भी पढ़े Oppo Reno 8T 5G Review: शानदार डिजाइन के साथ अच्छे कैमरा फीचर्स
क्या हे पठान फिल्म की कहानी
शाहरुख खान और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान की कहानी की बात करे तो फिल्म की कहानी देशभक्ति के फॉर्म्युले से लैस है। जीसमे कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया गया है। इस फैसले से पाकिस्तान मे हडकंप मच जाता है। वह भारत के इस फैसले पर भारत को सबक सिखाने के लिए आउटफिट एक्स नामक एक ऐसे आतंकी संगठन का सहारा लेता है,
जिसका सरगना जिम एक समय में रॉ का जांबाज और देशभक्त रो एजेंट हुआ करता था। लेकिन, एक मिशन के तहत जब उसकी गर्भवती पत्नी को उसी के सामने क्रूरता से मार दिया जाता है और उसी का ही देश हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता है और कुछ नही कर सकता तो उसके बाद जिम में देश के प्रति नफ़रत और प्रतिशोध की भावना इतनी प्रबल हो जाती है कि वह दुश्मनों के साथ मिलकर अपने ही देश को तहस-नहस करने मे लग जाता है।
पठान फिल्म का सरप्राइएज एलिमेंट है जिम के रूप में जॉन अब्राहम के किरदार हे जो बॉलिवुड की फिल्मों में इतना मजबूत और वेल क्राफ्टेड विलेन पहली बार देखने को मिल रहा है। ओर जॉन ने अपने किरदार में जान लगा दी है।
फिल्म मे टाइगर उर्फ सलमान खान की 20 मिनट की एंट्री फिल्म को एक अलग ही लेवल पर ले जाती है। शाहरुख-सलमान की जुगलबंदी भी काफी शानदार प्रदर्शन करती है
यह भी पढ़े Samsung Galaxy F23 5G Review कम कीमत पर शानदार फोन ! जाने रिव्यू