Vivo V27 Pro : 50MP का फ्रंट कैमरा, डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च
Vivo ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo V27 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन शामिल है। जीसमे वीवो V27 और V27 pro शामिल है तो चलिए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड Vivo ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo V27 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo V27 सीरीज में दो नए स्मार्टफोन-Vivo V27 और Vivo V27 pro शामिल हैं। दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। जीसमे 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दीया गया है
Vivo V27 सीरीज की कीमत
Vivo V27 के 8GB RAM ओर 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और इसके 12GB RAM ओर 256GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये रखी गई है।
वहीं Vivo V27 Pro के 8GB रैम कै साथ 128GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये, 8GB रैम के साथ 256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये जबकी 12GB रैम के साथ 256GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये रखी गई है। फोन को दो कलर ऑप्शन- नोबल ब्लैक और मैजिक ब्लू में खरीद सकते हैं। इस फोन की प्रीबुकिंग 1 मार्च से शुरू हो गई है.
यह भी पढ़े Xiaomi 13 Pro हुआ लॉन्च, कीमत उडा देगी होंश, मीलते हे 50MP के तीन कैमरा
Vivo V27 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
बात करें स्मार्टफोन के फीचर्स की तो Vivo V27 ओर वीवो V27 pro दोनो में 6.78 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 2400 x 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलता है।प्रोसेसर की बात करे तो वीवो V27 में डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर मिलता है, वहीं V27 Pro डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दीया गया है
वीवो के इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राईमरी सेंसर,8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन फोन में फ्रंट मे ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दीया गया है।
इस Vivo सीराज के दोनों स्मार्टफोन मे 66W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ फोन में 4,600mAh की बैटरी भी दी गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इन वीवो v27 सीरीज में 5G सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दीया गया हैं।