Motorola Razr Foldable स्मार्टफोन, इन फीचर्स से लैस होगा मोटोरोला का फोल्डेबल स्मार्टफोन
मोटोरोला बहुत जल्द ही अपना फोल्डेबल फोन का मोटोरोला नेक्स्ट एडिशन लाने की तैयारी में है। मोटोरोला ने फोल्डेबल फोन के रूप में Motorola Razr ब्रांड को साल 2020 में ही फ्लेक्सिबल स्क्रीन के साथ एक नए रूप में पेश कीया था।
Motorola Razr Foldable : इलेक्ट्रॉनिक कंपनी मोटोरोला का अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr को 2004 में पेश किया गया था। ओर कुछ ही समय के अंदर मोटोरोला के इस रेजर फोन ने ग्राहकों के दिल में अपनी एक खास जगह बना ली। फोन उस समय के पॉपुलर स्मार्टफोन के रूप में भी जाना जाने लगा।
मोटोरोला के ग्राहकों के लिए अब एक अच्छी खबर आ रही है। मोटोरोला अपने इसी पॉपुलर फोन को एक नए अंदाज में इस साल भी पेश करने की पूरी तैयारियों में है। कंपनी ने हाल ही में स्पेन में हो रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में Motorola Razr Foldable के नए एडिशन को लेकर नई जानकारी उपलब्ध करवाई है।
यह भी पढ़े Xiaomi 13 Pro हुआ लॉन्च, कीमत उडा देगी होंश, मीलते हे 50MP के तीन कैमरा
मोटोरोला के फोल्डेबल फोन को लेकर मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से नई जानकारी प्राप्त हुई
लेनेवो की ओर से कहा गया है कि बहुत ही जल्द मोटोरोला फोल्डेबल फोन का नेक्स्ट एडिशन लाने की तैयारियों में है। जो मोटोरोला की पैरेंट कंपनी है साथ ही इस फोन के फीचर्स को लेकर भी कुछ जानकारियां सामने आई हैं।
इन फीचर्स से लैस होगा मोटोरोला का फोल्डेबल स्मार्टफोन
मीली जानकारी के मुताबिक मोटोरोला के नए फोल्डेबल फोन में 15:9 रेशियो के साथ 5 इंच की pOLED डिस्प्ले मिल सकती है। जीसे बढ़ा कर 6.5 इंच के साथ 22:9 रेशो किया जा सकेगा। स्मार्टफोन के टॉप कवर पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है। फोन को एक बार फ़्लिप करने के बाद, बैक पर रोल-अप डिस्प्ले को सेकेंडरी डिस्प्ले के रूप में देखा जाएगा।
हालांकि स्मार्टफोन कंपनी की ओर से फोन की रिलीज डेट की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रीपोटॅस की मानें तो मोटोरोला का नया फोल्डेबल डिवाइस इस साल जून के अंत मे पेश किया जा सकता है।