POCO M3 6GB RAM 128GB STORAGE PHONE in low prices
POCO M3 को भारत में लॉन्च किया गया है और कंपनी की तरफ से इस फोन की पहला सेल भी हो चुकी है. कंपनी ने इस फोन को बजट के हिसाब से 15,000 रुपए के नीचे रखा है.
POCO M3 में आपको M2 के मुकाबले कई सुधार मिलते हैं जिसमें बड़ी बैटरी के साथ ज्यादा रैम और अपग्रेडेड कैमरा शामिल है.
पोको M3 Display
इस स्मार्टफोन में 6.53-inch का 2340 x 1080 Pixels रेजलूशन के साथ FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट, जिसमे Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के 400nit की ब्राइटनेस के साथ आता है।
Poco M3 Specifications
फोन 6GB तक RAM और 64GB और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दीया गया है हैडसेट तीन कॉन्फिगरेशन- 4GB RAM + 64GB स्टोरेज, 6GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ ही 6GB RAM + 128GB स्टोरेज भी आता है। इनटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Also Read SAMSUNG GALAXY M21 6GB RAM/128GB Storage phone in 14,999
Poco M3 Camera
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन रीअर लेंस 48MP का है। इसके साथ ही 2MP के दो अन्य सेंसर मिलते हैं। फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दीया गया है। जो इस फोन को बेहद खास बनाता है।
Poco M3 की Battery
फोन को पावर देने के लिए पावरफुल 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की USB टाईप C फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। POCO M3 स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। इस फोन में फ्रंट स्टीरियो स्पीकर और IR ब्लास्टर दिया गया है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन पर मिलता हे जिसमे black, cool blue, ओर Poco yellow शामिल हे।
Poco M3 Price और ऑफर
M3 तीन कॉन्फिगरेशन में मिलता है। इसके बेस वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं इसके 6GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये हे हालांकि फोन के टॉप वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। स्मार्टफोन को आप इ कोमसॅ साइट पर जाकर खरीद सकते हो। यह स्मार्टफोन AMAZON पर उपलब्ध हे। स्मार्टफोन पर 5 फीसदी का Discount Flipkart Axis Bank Credit Card पर मिल रहा है। इस फोन को आप ₹382 की EMI पर खरीद सकते हैं। Oppo A58 5G 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के ओर 6.65 इंच डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च