iphone 16 के लॉन्च होते ही सीधे 19,601 रुपये सस्ता मिल रहा iphone 15
iPhone के चाहनें वाले बहुत ही बेसब्री से iPhone 16 के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं हालंकी आईफोन 16 के आने से पहले ही iPhone 15 सीरीज के दो दमदार और पॉपुलर मॉडल ई-कॉमर्स साइट पर सस्ते दाम में मिल रहे हैं। जि हाँ हम बात कर रहे हैं iPhone 15 और iPhone 15 Plus की इन दोनों ही फोन पर अलग-अलग स्टोरेज के हिसाब से अलग डिस्काउंट मिल रहा है। तो आइए जानते हैं किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है…
iphone 15 hug discount : इस समय फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 का 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 69,999 रुपये में मिल रहा वैसे तो इस फोन की ओरिजनल कीमत 79,600 रुपये है यानी यह फोन सीधे सीधे 7,901 रुपये सस्ता मिल रहा है। वही बात करे आईफोन 15 प्लस के 128GB स्टोरेज मॉडल की तो इस समय फ्लिपकार्ट पर 75,999 रुपये में मिल रहा है। जिसकी ओरिजनल कीमत 89,600 रुपये है यानी आईफोन 15 प्लस सीधे 13,601 रुपये सस्ता मिल रहा है।
वहीं आईफोन 15 का 256GB स्टोरेज मॉडल इस समय फ्लिपकार्ट पर 79,999 रुपये में मिल रहा है। जिसकी ओरिजनल कीमत 89,600 रुपये है यानी की किस पर भी सीधे सीधे 9,600 रुपये सस्ता मिल रहा है। वहीं आईफोन 15 प्लस फोन का 256GB स्टोरेज मॉडल इस समय फ्लिपकार्ट पर 85,999 रुपये में खरीदी के लिए उपलब्ध हैं जिसकी ओरिजनल कीमत 99,600 रुपये है यानी यह मॉडल भी सीधे सीधे 13,601 रुपये सस्ता मिल रहा है।
iPhone 15 का 512GB स्टोरेज मॉडल इस समय फ्लिपकार्ट पर 89,999 रुपये में मिल रहा है। जिसकी ओरिजनल कीमत 1,09,600 रुपये है यानी यह स्टोरज वेरिएनट सीधे 19,601 रुपये सस्ता मिल रहा है। हालांकि इस मोडेल का आउट ऑफ स्टॉक दिखाई दे रहा हैं
वहीं iPhone 15 Plus का 512GB स्टोरेज मॉडल इस समय फ्लिपकार्ट पर 1,05,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन की ओरिजनल कीमत 1,19,600 रुपये है यानी यह मॉडल भी सीधे 13,601 रुपये सस्ता मिल रहा है। यह मॉडल भी फ्लिपकआर्ट पर Sold Out दिखाई दे रहा है।
चलिए जानते हैं iPhone 15 और 15 Plus के फीचर्स और स्पेसिफिकैशन
iPhone 15 और iPhone 15 Plus दोनों फोन का में एक डिजाइन एक जैसा ही हैं अंतर बस इनके डिस्प्ले साइज में है। जिसमे iPhone 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है, वहीं आईफोन 15 Plus मे 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है। दोनों में सुपर रेटिना XDR OLED पैनल मिलता है। दोनों मॉडल में डायनेमिक आईलैंड एचडीआर डिस्प्ले और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। साथ हि दोनों में एल्यूमिनियम डिजाइन, फ्रंट में सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन और कलर-इंफ्यूज्ड ग्लास बैक पैनल मिल जाता है।
ये दोनों ही मॉडल 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं साथ ही मैं दोनों को ही ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो कलर में खरीदा जा सकता है।
दोनों IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं दोनों ही मॉडल A16 बायोनिक चिप से लैस हैं। दोनों ही मोडेल मैं रियर में 48 मेगापिक्सेल मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है और सेल्फी और विडिओकॉल के लिए 12 मेगापिक्सेल का कैमरा है।
- Samsung Galaxy S23 FE पर मिल रहा 50000 तक का भारी डिस्काउंट
- Tecno Phantom V Fold 2, V Flip 2 फोन 50MP कैमरा के साथ हुए लॉन्च
- iphone 16 के लॉन्च होते ही सीधे 19,601 रुपये सस्ता मिल रहा iphone 15
- Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत का धांसू प्रदर्शन… तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड , देखें पूरी लिस्ट
- 17999 रुपए सस्ता मिल रहा मोटोरोला का हल्का और वॉटरप्रूफ 5G फोन, शानदार ऑफर्स