Aadhaar Card Photo Update kaise kare क्या आप भी बदलना चाहते हो अपनी फोटो

Published by atharv on

भारत में आधार कार्ड काफी एक अहम दस्तावेज है. ओर कई बार आधार कार्ड को अपडेट करने की जरूरत पड़ती है. साथ ही इस आधार कार्ड में कभी कभी छपी हुई खुद की फोटो भी पसंद नहीं आती है या फिर आधार कार्ड में दीए गए फोटो को बदलवाना चाहते हैं. ऐसे में आधार कार्ड में मौजूद फोटो को आसानी से बदलवाया भी जा सकता है और उसे अपडेट भी करवाया जा सकता है.

Aadhaar Card Photo Update kaise kare

Aadhaar Card Photo Update: आधार कार्ड भारत में एक पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल होता है. ओर साथ ही साथ देश में चल रही कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. इस आधार कार्ड में 12 अंकों का आधार कार्ड के नंबर दीया होता है इसी के साथ इस पर आधार कार्ड धारक की फोटो और उसका एड्रेस भी लिखा होता है.

अगर आप भी आधार कार्ड में अपडेट करना चाहते हो या इसमे दी गई फोटो को बदलना चाहते हो। तो ऐसे में आधार कार्ड में मौजूद फोटो को बदलवाया भी जा सकता है और उसे अपडेट भी करवाया जा सकता है. अगर आधार कार्ड मे फोटो बदलवानी है तो उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. जीससे आधार कार्ड की फोटो बदलवाई जा सकती है.

Aadhaar Card Photo बदलने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं  इस लिंक के जरिए 

https://uidai.gov.in/hi/ पर क्लिक करें.-

अब इसमे ‘अपडेट आधार’ विकल्प मौजूद होगा उस पर क्लिक करें.

आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें और आवश्यक विवरण भरें.

नजदीक वाले आधार सर्विस केंद्र में फॉर्म जमा करें.

वहा पर आधार कमर्चारी बायोमेट्रिक जांच के माध्यम से सभी विवरणों की पुष्टि करेगा.

कर्मचारी आपकी नई तस्वीर क्लिक करेगा जो आपके आधार कार्ड में अपडेट की जाएगी.

100 रुपये प्लस जीएसटी का शुल्क का पेमेंट करना होगा.

आधार कर्मचारी आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लीप और एक अपडेट अनुरोध संख्या (URN) देगा.

इस के बाद 90 दिनों के अंदर आधार कार्ड मे आपकी फोटो अपडेट हो जाएगी.

आधार कार्ड पर फोटो को अपडेट करने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन नहीं किया जा सकता. इसके लिए आपको आधार केंद्र पर जाना ही होगा यह ध्यान मे रखे।

यह भी पढ़े SAMSUNG GALAXY M21 6GB RAM/128GB Storage phone in 14,999


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।