selfie ott: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी कि फिल्म को इस जगह से देखे
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई । इस फिल्म के दो ट्रेलर भी रिलीज हो चुके हैं और फैंस सेल्फी मुवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, फिल्म ‘सेल्फी’ के कुछ गाने भी रिलीज हो चुके हैं अक्षय कुमार की सेल्फी के नए गाने ‘कुड़ी चमकीली’ (Kudi Chamkeeli) में अक्षय कुमार और डायना पेंटी नजर आ रहे हैं। वहीं गाने के सिंगर हनी सिंह भी इसमे दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है।
Selfie OTT: इसे ऑनलाइन कब और कहां देखें
सेल्फी 24 फरवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। थिएटर में रिलीज के बाद, स्टार स्टूडियोज के सहयोग से इस फिल्म को स्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेल्फी मुवी को फैंस डिज्नी+ हॉटस्टार पर थिएट्रिकल रन के बाद देख सकते हैं। हालांकि selfie ott रिलीज के बारे में एक ऑफिशियल घोषणा की प्रतीक्षा है।
यह भी पढ़े Cirkus Ott प्लेटफॉर्म पर हो चुकी है रिलीज यहां से देखें
सेल्फी मुवी के कलाकार कोन कोन है
राज मेहता द्वारा के डायरेक्टर मे बनी, सेल्फी में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। फिल्म मे नुसरत भरुचा और डायना पेंटी जेसी स्टार भी मौजूद हे इस फिल्म को स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत कीया गया है फिल्म की कहानी और डायलॉग ऋषभ शर्मा द्वारा लिखे गए हैं
कहानी की बात करे तो बॉलीवुड सुपरस्टार विजय कुमार को विजय के उसके ही एक बडे फैंस, जो एक आरटीओ ऑफिसर हे उससे नया ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने की जरूरत हे । लेकिन एक गलतफहमी की वजह से दोनों के बीच मे लडाई हो जाती है और वह एक बड़े झगड़े में बदल जाता है जो मीडिया और पूरे देश के सामने आ जाता है।
सेल्फी मुवी बजट कुछ मीडीया रीपोटॅस के अनुसार सेल्फी (2023) को लगभग ₹150 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाया गया है।