Alia Bhatt: Gangubai Kathiawadi से लेकर डार्लिंग्स तक आलिया भट्ट की यह है शानदार फिल्में
15 मार्च 1993 को भट्ट परिवार में जन्मी आलिया भट्ट फिल्म निर्माता महेश भट्ट और अभिनेत्री सोनी रज़दान की बेटी हैं। 30 साल की आलिया ने अपने करियर के पीक पर 2022 मे बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर से शादी कर ली ओर उन्हे एक बेटी भी है.
Alia Bhatt : 1999 की संघर्ष में एक बच्चे के रूप में अभिनय करने के बाद 19 साल की उम्र मे 2012 मे आइ करण जौहर की ड्रामा स्टूडेंट ऑफ द ईयर में लीड रोल मे नजर आइ आलिया ने 2014 मे आई हाईवे में अपहरण पीड़ित के भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड जीता, वहीं 2016 उडता पंजाब में बिहारी प्रवासी की भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए तीन फिल्मफेयर अवार्ड भी जीते है. आइए देखते है आलिया भट्ट की कुछ शानदार फिल्मो के बारे मे.
यहां देखिए Alia Bhatt की बेहतरीन अदाकारी
Highway (2014)
इम्तियाज अली के डायरेक्शन मे बनी इस फिल्म मे आलिया ने शानदार प्रदर्शन कीया इस फिल्म को क्रिटिक्स से सकारात्मक रिस्पांस मिला साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कीया और अपहरण पीड़ित के भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड भी जीता.
Udta Punjab (2016)
पंजाब के निचले हिस्सो मे नशीली दवाओं के दुरुपयोग को दर्शाने वाली इस फिल्म मे बिहारी प्रवासी की भूमिका मे नजर आइ फिल्म मे हर दिल दहलाने वाले सीन्स को शानदार तरीके से निभाया। इस से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए तीन फिल्मफेयर अवार्ड भी जीते है.
यह भी पढ़े Pathaan Ott release Date: जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म
Raazi (2018)
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘राज़ी’ हरिंदर सिक्का की किताब ‘कॉलिंग सेहमत’ पर आधारित राजी में आलिया तनाव की आग में जूझती एक जासूस लड़की की कहानी मे पाकिस्तान जासूस बनाकर भेजा जाता है। राजी मे आलिया ने परफॉर्मेंस के हिसाब से बता दिया था कि उन्हें बेहतरीन अदाकारा क्यों कहा जाता है.
Gangubai Kathiawadi (2022)
संजय लीला भंसाली निर्देशित 2022 की गंगूबाई काठियावाड़ि ने आलिया भट्ट को ग्लोबल स्टार के रुप मे स्थापित कर दीया, साथ ही फिल्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली नोन-अंग्रेजी फिल्मों में से एक थी। फिल्म बोकस ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई आलिया भट्ट का गंगू बाई के रूप में खतरनाक रहा.
Darlings (2022)
ब्लेक कॉमेडी डार्लिंग से आलिया भट्ट ने ओटीटीडेब्यू कीया, आलिया भट्ट ने डार्लिंग्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है, यह एक महिला द्वारा अपने हिंसक पति से बदला लेने की कहानी को दर्शाती हे जीसका शराबी पती जिसे हर रात अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है. अपनी शादी को बचाने और अपने शराबी पति की मुट्ठी और मारपीट से खुद को बचाने की सख्त कोशिश करती है।
alia bhatt के बारे मे पुछे जाने वाले प्रश्न
अभिनत्री जल्द ही अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ में हालीवुड अभिनेत्री गैल गैडोट के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी.
2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली आलिया भट्ट अब तक कुल 17 फिल्में कर चुकी हैं।
वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा संग स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट को बॉलीवुड मे 11 साल हो गए है.
Alia bhatt एक फिल्म करने के लिए 9-10 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. वही कुछ सालों में आलिया की नेट वर्थ भी काफी बढ़ी है
क्या आप जानते है की आलिया भट्ट सिर्फ 10वीं पास हैं उन्होंने 10वीं में 71 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे.