Asus Rog Phone 7: 16GB रैम, 6000mAh बैटरी के साथ आया भारत में
स्मार्टफोन ब्रांड Asus ने अपनी Asus ROG Phone 7 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी इस सीरीज के तहत दो फोन को लॉन्च कीया है जिसमे ROG Phone 7, ROG Phone 7 Ultimate शामिल हैं। इन दोनों फोन्स में ही कूलिंग सिस्टम के 16GB तक रैम सपोर्ट दी गई है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में
Asus ROG Phone 7 और ROG Phone 7 Ultimate की कीमत:
कीमत की बात करे तो Asus ROG Phone 7 के 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये रखी गई है। वहीं कंपनी के ,Asus ROG Phone 7 Ultimate के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये रखी है। भारत में दोनों फोन्स को मई महिने में खरीदी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन दोनों ही फोन्स को स्टॉर्म व्हाइट कलर में पेश कीया है।
Asus ROG Phone 7 और ROG Phone 7 Ultimate के स्पेसिफिकेशंस
Asus ROG Phone 7, ROG Phone 7 Ultimate इनमें 6.78 इंच का FHD + एमोलेड डिस्प्ले दीया है। जो 2448 x 1080 के रेजोल्यूशन के साथ आता है डिस्प्ले 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 720 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट मीलता है। यह दोनो फोन ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है। इनमें ROG UI और ZEN UI के साथ एंड्रॉइड 13 दिया गया है।
फोनमें Adreno 740 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर दिया गया है। जो 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है।
Asus ने इस ROG Phone 7 सीरीज को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश कीया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 लेंस वाला प्राइमरी कैमरा मीलता है। दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दीया गया है। फोन्स में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है।
दोनों ही फोन मे 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 65W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ से लैस है। कनेकटीवीटी के लिए दोनों ही फोन में जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ V5.3 और वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी/एक्स शामिल हैं। स्मार्टफोन आईपी54 रेटिंग के साथ भी आते हैं।
यह भी पढ़े OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Review: 20 हजार के अंदर दमदार फोन