Bhediya OTT Release Date Hindi: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी भेड़िया
Bhediya OTT Platform रीलीज : वरुण धवन और कृति सेनन हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया थियेटर्स में 24 नवंबर 2022 रिलीज हो चुकी है. वरुण धवन और कृति सेनन की स्टारकास्ट वाली यह मूवी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया था. इसके बाद इस मुवी के ओटीटी पर रिलीज होने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चलिए जानते हे की यह फिल्म किस ओटीटी पर और कब रिलीज की जा सकती है.
Bhediya OTT release date Platform इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भेड़िया होगी रिलीज ?
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म को थियेटर्स में 25 नवंबर को रिलीज किया गया था. रोहित शेट्टी की दिलवाले के बाद भेडिया वरुण और कृति की एक साथ दूसरी फिल्म है। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ा कलेक्शन किया था वहीं अब फैन्स मुवी के ओटीटी पर आने का बेसब्री से इंतजार कर है. आमतौर पर 1 देख महीनो के अंदर फिल्म ओटीटी पर आ जाती है, लेकिन अभी तक इस भेडिया की रिलीज को लेकर कोई ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसे फरवरी में रिलीज किया जा सकता है.
भेड़िया मुवी को किस ओटीटी पर देख सकेंगे? Bhediya OTT Release Date hindi
वरुण धवन और कृति सेनन जैसी स्टारकास्ट वाली इस फिल्म हॉरर कॉमेडी फिल्म दर्शक बहुत पसंद आई थी इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो भेड़िया मूवी के डिजिटल राइट्स जियो सिनेमा के पास हैं. जहां से ओटीटी व्यूअर्स इस फिल्म को देख सकेंगे.
भेड़िया मूवी में कौन-कौन से गाने हैं?
भेड़िया मूवी में एक से बढ़कर एक कई धमाकेदार गानों हैं. जिसमें से अपना बना ले ओय ठुमकेश्वरी, बाकी सब ठीक जंगल में कांड जेसे सोंगको खूब पसंद किया जा रहा है.
क्या हे भेडिया मुवी की कहानी
भास्कर (वरुण धवन) दिल्ली में रहने वाला एक लडका है और एक सड़क बनाने के प्रोजेक्ट के सिलसिले में वह अरुणाचल प्रदेश आता है। भास्कर वहां के जंगलों के बीच से एक रास्ता निकालना चाहता है। लेकिन वहां रहने वाले लोगों के लिए और जानवरों के लिए, वही जंगल ही उनकी जिंदगी है। भास्कर पैसों के पीछे रेस में लगा ही होता है कि एक रात जंगल से गुजरते हुए उसे एक भेड़िया काट लेता है। किसी तरह भास्कर की जान तो बच जाती है,
यह भी पढ़े Thunivu Hindi OTT Release Date: हिंदी में यहां से देखें
लेकिन इस घटना के बाद उसमें अजीब से बदलाव आते हे ओर उसमे एक भेड़िये की शक्तियां आ जाती हैं। और धीरे-धीरे भास्कर इच्छाधारी भेड़िये के रूप में बदल जाता है, और धीरे धीरे अपने बॉडी पर अपना कंट्रोल खोने लगता है, इस चीज से बाहर आने में और उसे वापस से इंसान के रूप मे नार्मल करने में उसके दोस्त उसकी किस तरह से मदद करते हैं और क्या भास्कर जेसा था वेसा नार्मल हो पायेगा या नहीं यही इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है। जो कॉमेडी के साथ साथ इन हॉरर फील कराता है।