Bholaa Box Office collection: भोला ने बॉक्स ऑफिस पर कीया धमाका
30 तारीख गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म ‘भोला’. बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग तो डबल डिजिट में कमाई की शुरुआती कलेक्शन के मामले मे भोला ने शनिवार को शानदार कमाई की
Bholaa Box Office collection: अजय देवगन की भोला मे तब्बू के साथ दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, और गजराज राव जैसे कलाकारो ने एक्टिंग मे वाहवाही बटोरी. भोला 2019 में आई तमिल फिल्म ‘कैथी’ की हिंदी रीमेक है. फिल्म भोला से पहले अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी ऑलमोस्ट 240 करोड़ रुपये का नेट इंडिया कलेक्शन कर चुकी ‘दृश्यम 2 में नजर आई थी. फिल्म हिट साबित हुई थी. हालांकि, दृश्यम 2 के मुकाबले फिल्म भोला का ओपनिंग डे कलेक्शन कम है. जहां दृश्यम 2 ने पहले दिन ऑफिस पर 15.38 करोड़ की कमाई कि थी वहीं भोला ने पहले दिन 11.20 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन कीया है।
Bholaa Box Office collection
अजय देवगन ने भोला मे लीड रोल के साथ इस फिल्म को खुद अजय ने डायरेक्ट भी की हैं. धमाकेदार एक्शन से भरी ये फिल्म, पहले दिन फिल्म ने कुल 11.20 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो काफी निराशाजनक था। वहीं फिल्म के दुसरे दिन की कमाई मे गिरावट के साथ शुक्रवार के ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट्स मे दूसरे दिन ‘भोला’ ने 7.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जीसके साथ फिल्म का दो दिन का नेट इंडिया कलेक्शन 18.6 करोड़ रुपये पहुंच गया था। अजय देवगन की भोला को वीकेंड का खासा फायदा मिला ओर तीसरे दिन फिल्म ने 11 करोड़ की कमाई की। जिसके बाद भोला का कुल कलेक्शन 27.75 करोड़ रुपए हो गया है।
Dasara Box Office Collection
भोला के साथ ही रीलीज हुई साउथ सुपरस्टार नानी ओर कीर्ति सुरेश स्टारर दसरा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 12 करोड़ रुपए की कमाई की थी और फिल्म ने तीसरे दीन 13 करोड़ की कमाई की। वहीं अब तक फिल्म की कुल कमाई 45.98 करोड़ रुपए हो गई है.
यह भी पढ़े Gaslight 2023 Review : सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है