Bholaa Trailer : भस्म लगाकर अजय देवगन दीखे खून खराबा करते, तब्बू संग बहस
भोला फिल्म ट्रेलर : अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भोला लगातार काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच हाल ही में भोला फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था। वहीं अब इस फिल्म का फाइनल ट्रेलर रीलीज कर दिया गया है।

Bholaa movie Trailer : अपनी दृश्यम 2 फिल्म की सफलता के बाद अजय देवगन अपनी नई फिल्म भोला लेकर आ रहे हैं। फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने पहले ही काफी बज बना रखा है। भोला के ट्रेलर को भी फैंसने काफी पसंद कीया अब अजय ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
Bholaa Trailer अजय के डेडली लुक के साथ दमदार ऐक्शन सीन्स
भोला के ट्रेलर की फैंस कब से राह देख रहे थे वहीं इस फिल्म का काफी बज बना हुआ था अब आखिरकार अजय की इस Bholaa का फाइनल ट्रेलर रिलीज कर दीया गया है. ट्रेलर मे दमदार ऐक्शन सीन्स देखने को मिल रहे हे दमदार VFX देखने को मिलता हे अजय का डेडली लुक के साथ इसके धांसू बैकग्राउंड म्यूजिक इसे प्रोमीसीग बनाता है.
दमदार स्टारकास्ट है भोला फिल्म की
अजय देवगन के साथ-साथ भोला में आपको दमदार स्टारकास्ट देखने को मिलेगी। फिल्म मे तब्बू, शरद केलकर के साथ दीपक डोबरियाल जैसे बडे कलाकारों का नाम शामिल है। भोला की कहानी की बात करें तो यह एक क्राइम ड्रामा हे जो एक ड्रग माफिया के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में आपको एक बाप-बेटी के बीच के प्यार को देखने को मिलेगा इस फिल्म को 30 मार्च, 2023 में सिनेमाघरों में रीलीज कीया जाएगा। फिल्म में तब्बू एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएगी तो वहीं, निगेटिव रोल में दीपक डोबरियाल नजर आएंगे।
यह भी पढ़े Cirkus Ott प्लेटफॉर्म पर हो चुकी है रिलीज यहां से देखें
इस फिल्म की रीमेक हे अजय देवगन की भोला
अजय देवगन और तब्बू स्टार भोला साउथ फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है। कैथी की ओरिजिनल फिल्म में साउथ के सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार ने लीड रोल मे नजर आए थे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
भोला का डायरेक्शन कीया हे अजय देवगन ने
भोला में एक्टिंग करने के साथ-साथ अजय ने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। इससे पहले अजय शिवाय, रनवे 34 जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। भोला का प्रोडक्शन टी-सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और अजय देवगन फिल्म्स कीया है।