March release movies : अजय देवगन, रणबीर कपूर, मे से बॉक्स ऑफिस पर किसका दिखेगा जलवा
2023 मार्च में रिलीज को तैयार हैं ये फिल्में, अजय देवगन, रणबीर कपूर, रानी मुखर्जी में से कौन मारेगा बाजी ? थियेटर मे देख सकते हो यह मूवीज

March release movies 2023 Bollywood
Tu Jhoothi Main Makkaar
तू झूठी मैं मक्कार लव रंजन के डायरेक्शन मे बनी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसमें श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर, डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर के साथ हैं। यह फिल्म 8 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
Bholaa
अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला (Bholaa) तमिल फिल्म कैथी की रीमेक है फिल्म में अजय देवगन, तब्बू , दीपक डोबरियाल , संजय मिश्रा और गजराज राव प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म का डायरेक्शन खुद अजय देवगन ने ही किया है. 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Bollywood March release movies
Mrs Chatterjee Vs Norway
रानी मुखर्जी की फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway भी 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. Ashima Chibber के डायरेक्शन मे बनी यह फिल्म एक भारतीय जोड़े की सच्ची कहानी है, जो मां पर आधारित है.
यह भी पढ़े waltair veerayya OTT Release: चिरंजीवी और श्रुति हासन स्टारर एक्शन फिल्म यहाँ
Zwigato
कपिल शर्मा और शाहाना गोस्वामी की ड्रामा फिल्म ज्विगेटो जिसका निर्देशन नंदिता दास ने किया है। फिल्म का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स द्वारा किया गया है। फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
Bheed
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के डायरेक्शन मे बनी भीड़ (Bheed) मे राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) लीड रोल मे हे फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में आ रही है. जो भारत में 2020 COVID-19 लॉकडाउन की घटनाओं के दौरान सेट की गई है।
यह भी पढ़े Bhediya OTT Release Date Hindi: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी भेड़िया Shehzada Ott release Date: कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म आएगी इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर