Fire Boltt Gladiator Smartwatch 5 GPS मोड के साथ Apple Watch ultra जैसी 2,499 की कीमत पर
इन्डियन कंपनी Fire Boltt ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fire Boltt Gladiator को लॉन्च कर दिया है। फायर बोल्ट वॉच देखने में Apple Watch Ultra जैसी ही लगती है।
Fire Boltt Gladiator Smartwatch मे 1.96 इंच की ब्राइट डिस्प्ले दी गई है, वहीं वॉच के साथ 123 से ज्यादा के स्पोर्ट्स मोड, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सेंसर जैसे हेल्थ फीचर्स के साथ 5 GPS-सपोर्टेड मोड भी मिलते है। वॉच मे ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर भी मिलता है। जानते हे इस वॉच की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे मे।
Fire Boltt Gladiator Smartwatch कीमत
फायर बोल्ट ग्लेडिएटर स्मार्टवॉच को 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। जीसमे ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और ब्लैक गोल्ड शामिल हे वॉच 2,499 रुपये की कीमत मे लॉन्च हुई है स्मार्टवॉच को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर मीलता हे जीसके साथ इनबिल्ट स्पीकर व माइक्रोफोन का सपोर्ट दीया गया है। वॉच के साथ 1.96 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जो 600 निट्स की ब्राइटनेस पीक के साथ आती है। वॉच अल्ट्रा-नैरो फ्रेम डिजाइन है। जो दिखने में एपल वॉच अल्ट्रा के जैसे डिजाइन लगती है।
Fire Boltt Gladiator फीचर्स
स्मार्टवॉच मे रनिंग, वॉकिंग और योगा जैसे 123 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। फायर बोल्ट ग्लेडिएटर स्मार्टवॉच में वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिलती है।
यह भी पढ़े Moto G53 5G 50MP कैमरा और 50005000mAh की बैटरी के साथ सस्ता स्मार्टफोन
फायर बोल्ट ग्लेडिएटर के एक्टिविटी और फिटनेस ट्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो इसके साथ हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग के लिए SpO2 सेंसर के साथ स्लीप मॉनिटरिंग और फीमेल हेल्थ मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। वॉच में 5 GPS-सपोर्टेड मोड दिए हैं, जिसमें जीपीएस रनिंग, जीपीएस साइकिलिंग, जीपीएस ऑन फुट, जीपीएस वॉकिंग,और जीपीएस ट्रायल जेसे शामिल हैं।
स्मार्टवॉच के अंदर 8 अलग-अलग मेन्यू डिजाइन और डायलर एप्स प्री-इंस्टॉल मिलते हैं। वॉच में अन्य फीचर्स जैसे कैलकुलेटर, वेदर अपडेट और अलार्म का सपोर्ट है। वॉच के साथ 20 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है ओर 7 दिन तक का बैटरी बैकअप मिलता हे जो क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।