Fire Boltt Phoenix Bluetooth Calling स्मार्टवॉच पर मिल रहा 8000 का फ्लैट डिस्काउंट

Published by atharv on

आज हम आपको Fire-Boltt Phoenix Bluetooth Calling स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं। ओर यहां हम आपको इस वॉच  पर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं। इस वॉच मे अमेजन पर 8,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा हे।

Fire Boltt Phoenix Bluetooth Calling स्मार्टवॉच

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर  सेल चल रहा है। इस दौरान प्रोडक्ट्स पर कई धांसू डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। यहा आप स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हों या फिर स्मार्टवॉच, यहां से आप कई प्रोडक्ट्स डिस्काउंट पर ले सकते हैं। इसके साथ ही स्मार्टवॉचेज पर भी भारी डिस्काउंट से खरीद सकते हैं। आज हम आपको Fire-Boltt Phoenix Bluetooth Calling स्मार्टवॉच के बारे मे बताएंगे और इस वॉच पर मिलने वाले offers की जानकारी दे रहे हैं। इस वॉच को 8,100 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट से खरीद सकते है।

Fire-Boltt Phoenix Bluetooth Calling Smartwatch की कीमत और ऑफर्स: 

इस वॉच की वास्तविक कीमत 9,999 रुपये है। लेकिन इसे 8,000 रुपये के डिस्काउंट से 1,899 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह एक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है। जीसे 5 में से 4.3 की रेटिंग दी गई है।  देखा जाए तो यह काफी अच्छा डिस्काउंट है। जानते हैं की इस वॉच में क्या खास है।

Fire-Boltt Phoenix  एक Bluetooth कॉलिंग वॉच हे इसमे आपको बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफ़ोन मीलता हे जीसके माध्यम से आप सीधे अपनी वॉच से कॉल करने और प्राप्त कर सकते है. इस स्मार्टवॉच में डायल पैड मील जाता है, इससे आपके फोन के कॉन्टेक्ट को सिंक करने का विकल्प है. वोच मे हाई रिजॉल्यूशनवाली 1.3” इंचकी टच स्क्रीन दी गई हे स्मार्टवॉच मे 100 से अधिक क्लाउड आधारित वॉच फेसेस मीलते हे

यह भी पढ़े Fire Boltt Gladiator 5 GPS मोड के साथ Apple Watch ultra जैसी डिजाइन 2,499 की कीमत पर

इस स्मार्टवोच एक्टिविटी ट्रैकर के साथ 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दीए गऐ हे वोच मे फिटनेस टेकर मीलता हे जीससे अपनी कैलोरी, कदम, स्लीप मॉनिटरिंग,spo2 oxygen monitor ओ  बहुत कुछ ट्रैक करती है साथ ही हेल्थ फीचर्स मे हाटॅ रेट मॉनिटर करती हे स्मार्टवॉच सभी स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओर आईफोन के साथ कम्पैटिबल हे।

इस वोच मे आप गेमिंग भी कर सकते हो। IP67  वाटर रेसिस्टेंट के साथ 1.3” की राउंड डिस्प्ले मीलती हे इसकी बैटरी 5 दीन तक इस्तेमाल पर चल सकती है ।

यह भी पढ़े Oppo A58 5G 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के ओर 6.65 इंच डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।