20 हजार से कम में मिलेगा Galaxy A35! सेल में भारी डिस्काउंट, लॉन्च प्राइस थी ₹31,000
फ्लिपकार्ट Samsung Galaxy A35 5G पर शानदार डील लेकर आ रहा है। 2 मई से शुरू हो रही समर सेल ‘SASA LELE’ से पहले ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इस फोन की डील कीमत का खुलासा कर दिया है।

सैमसंग ने पिछले साल मार्च में Galaxy A55 5G के साथ Galaxy A35 5G को लॉन्च किया था। अब फ्लिपकार्ट इस पॉपुलर फोन पर एक शानदार और पैसा वसूल डील लेकर आ रहा है। 2 मई से फ्लिपकार्ट पर समर सेल “SASA LELE” की शुरुआत होने जा रही है, और खास बात ये है कि कंपनी ने सेल शुरू होने से पहले ही Galaxy A35 की डील प्राइस का खुलासा कर दिया है। इस सेल में यह फोन अपनी लॉन्च कीमत की तुलना में काफी सस्ते में मिलेगा। आइए जानते हैं इस धमाकेदार ऑफर की पूरी डिटेल और फोन में क्या है खासियत…
Galaxy A35 5G की कीमत में बड़ी कटौती
भारत में लॉन्च के समय Samsung Galaxy A35 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए ₹30,999 और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए ₹33,999 रखी गई थी। यह स्मार्टफोन ऑसम लिलाक, ऑसम आइस ब्लू और ऑसम नेवी जैसे आकर्षक रंगों में पेश किया गया था। वहीं अब फ्लिपकार्ट पर इसका 8GB+128GB वेरिएंट सिर्फ ₹25,999 में उपलब्ध है,
जैसा कि हमने पहले बताया, फ्लिपकार्ट ने Galaxy A35 की डील प्राइस से पर्दा उठा दिया है। फ्लिपकार्ट के टीज़र के मुताबिक, यह स्मार्टफोन समर सेल में सिर्फ ₹19,999 की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। यानी, बेस वेरिएंट अपनी लॉन्च प्राइस से सीधे ₹11,000 सस्ता हो जाएगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस आकर्षक कीमत का फायदा उठाने के लिए आपको फोन पर दिए जा रहे बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स का लाभ लेना होगा। जो कि एक बेहतरीन डील है।
Samsung Galaxy A35 5G की खास बातें
यह डुअल-सिम फोन 6.6 इंच FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स ब्राइटनेस) और गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें 5nm Exynos 1380 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज (1TB तक एक्सपेंडेबल) मिलती है।
फोन में 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड, 5MP मैक्रो और 13MP सेल्फी कैमरा है। यह IP67 रेटिंग, Knox Vault सिक्योरिटी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh बैटरी (25W चार्जिंग सपोर्ट) के साथ आता है। साथ ही, 4 Android अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए हमें गूगल समाचारपर फॉलो करें।