gujarat giants Team : मिताली राज के मेंटॉरशिप में गुजरात जायंट्स का स्क्वाड
महिला प्रीमियर लीग : मिताली राज के मेंटॉरशिप में गुजरात जायंट्स मे हेंस को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। साथ ही गुजरात ने गेंदबाजी कोच नूशिन अल खादीर के साथ बल्लेबाजी कोच तुषार अरोठे और फील्डिंग कोच के तौर पर गवान ट्विनिंग को gujarat giants मे जोडा है ।

मुंबई में हो रही निलामी में गुजरात खिलाड़ियों पर बोली लगा रही है। अडानी ग्रुप के साथ नीलामी में Gujarat giants टीम की सलाहकार और मेंटॉर मिताली राज भी मौजूद रही हैं। इस ऑक्शन में 5 फ्रेंचाइजियों के लिए खिलाड़ी को चुना गया।
Gujarat giants के पलेयर म एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, डॉटिन, सोफिया डंक्ली और हरलीन देओल शामिल हे
कोन कोन हे गुजरात जायंट्स के खिलाड़ी
ओकसन मे स्नेह राणा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. गुजरात जाएंट्स ने उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा है।
वही डिएंड्रा डॉटिन का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्हें गुजरात जाएंट्स ने खरीदा
भारतीय खिलाड़ी हरलीन देओल का 40 लाख रुपये बेस प्राइस था. उन्हें गुजरात जाएंट्स ने खरीदा.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. गुजरात जाएंट्स ने उन्हें 70 लाख रुपये में खरीदा है
यह भी पढ़े Women’s IPL मे इन खिलाड़ीयो को मीले करोडो रुपए
इंग्लैंड की खिलाड़ी सोफिया डंक्ली को 30 लाख रुपये बेस प्राइस से गुजरात जाएंट्स ने उन्हें 60 लाख रुपये में खरीदा.
gujarat giants नै बेथ मूनी को 2 करोड़ रुपये में खरीदा. बैथ मूनी का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले गार्डनर को गुजरात जाएंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी।