How to control smart Tv with phone without Remote

Published by atharv on

अब हम स्मार्टफोन के जरिए भी Smart Android TV को कंट्रोल कर सकते हैं साथ कूछ टाइप करने के लिए रिमोट को पास रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी

How to control smart Tv without remote अब सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि टेलीविज़न भी स्मार्ट हो चुके हैं। पहले TV को खरीदने के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती थी वहीं आज स्मार्ट टीवी भी आसानी स 15,000 रुपये के बजट में बेहतरीन कवोलिटी के स्मार्ट टेलीविज़न मार्केट में उपलब्ध है। कहा जाए तो TV की डिसप्ले जितनी बड़ी होती जा रही है वेसे Remote उतने ही छोटे और कम बटन वाले होते जा रहे हैं। बाजार में नया चलन बन रहा है लेकिन ऐसे कई यूजर को जिन्हें इस तरह के रिमोट यूज़ करने में परेशानी होती है। खासतौर पर तब जब कुछ सचॅ और टाईप करना हो।

How to control smart Tv without remote

लेकिन अपने स्मार्टफोन के जरिए भी Smart Android TV को कंट्रोल कर सकते हैं साथ कूछ टाइप करने के लिए रिमोट को पास रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप के फोन में IR Blaster है तो कोई ऐसा करना कोई बड़ी बात नहीं। हम बता दें कि हम बिना आईआर ब्लास्टर के आपके फोन को टीवी रिमोट में बदलने की ट्रिक बताने जा रहे हैं। आपका SmartPhone ही SmartTV का रिमोट बन जाएगा और इसके लिए आपको कोई बैटरी सेल की भी जरूरत नहीं होगी। अगर रिमोट टूट गया या खराब हो गया है उस परिस्थिति में यह टाईपिंग सहित अन्य काम बेहद आसान हो जाएंगे इस ट्रिक आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। हम आपको यह बताएंगे की स्मार्टफोन मे केसे रिमोट कंट्रोल कर सकते है।

यह भी पढ़े Vivo V25 Pro 5G Review: कलर चेंजिंग डिजाइन के साथ कैमरा परफॉर्मेंस हे शानदार

स्मार्टफोन मे रिमोट के लिए यह स्टेप फोलो करे How to control smart Tv without remote

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करके उसमे Android TV Remote Control ऐप को डाउनलोड करें।

2. अब ऐप को ओपन करें तथा साथ ही जिस समाटॅ टीवी को ऑपरेट करना है उसे भी ऑन कर दें।

3. अब Smart TV और SmartPhone दोनों को एक ही वाईफाई से कनेक्ट करे है। वाईफाई के लिए किसी अन्य कीसी फोन के Hotspot का सहारा भी लिया जा सकता है।

4. अब Android Tv Remote ऐप में डिवाईस सर्च करें और अपने Smart TV के मोडेल नंबर दिखने पर उसे सलेक्ट करें।

5. आपके टीवी मोडेल सलेक्ट होते ही टेलीविज़न स्क्रीन पर एक PIN नंबर फ्लैश होगा, उसे रिमोट ऐप में सब्मिट करे।

6. पिन मैच होते ही आपकी स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोन दोनों ही एक दूसरे से कनेक्ट हो जाएंगे।

7. अब आप अपने स्मार्टफोन को रिमोट की तरह ही यूज़ कर पाएंगे और इस ऐप के जरिये अपने Android TV को कंट्रोल कर सकेंगे।

कैसे होता है यह काम हालाकी ज्यादातर Android TV अपने रिमोर्ट को ब्लूटूथ और IR Blaster से लैस करते हैं। इस कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की वजह से ही टीवी रिमोट की लंबी दूरी और साईड एंगल होने पर भी टीवी से कनेक्ट रहता है और इसको voice कमांड के जरिये टीवी को भी ऑपरेट किया जा सकता है। फोन को टीवी से कनेक्ट करने वाली रिमोट ऐप भी इसी कनेक्टिविटी का यूज़ करती है और एक ही वाईफाई कनेक्शन का सपोर्ट होने के चलते स्मार्टफोन और स्मार्टटीवी को आपस में सिंक कर दिया जाता है। आप इसी तकनीक के जरिये आपके घर के स्मार्ट बल्ब, स्मार्ट फैन, फ्रिज तथा एलेक्सा ओर गूगल नेस्ट जैसे डिवाईस को भी सीक कर सकते हे।


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।