How to get verify Facebook blue tick

Published by atharv on

how to get verify Facebook blue tick

जाने स्टेप बाए स्टेप फेसबुक प्रोफाइल वेरीफाइड और ब्लू टिक लगाने के लिए

How to get verify Facebook blue tick : अगर आपभी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आप फेसबुक का भी यूज जरूर करते होंगे। फेसबुक एक सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। ऐसे में आप इसको यूज करते हो आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को वेरिफाइड या ब्लू टिक जरूर कराना चाहते होंगे जीसके बाद आपकी प्रोफाइल पर ब्लू टिक आजाएगा और आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा  ब्लू टिक के मिलने के बाद कोई व्यक्ति का असली अकाउंट होने की प्रमाणिकता मिल जाती है। जीससे यूजर्स को लाइक्स भी ज्यादा मिलने की संभावना रहती है।

यह भी पढ़े How to Transfer WhatsApp data from android to iphone

फेसबुक की प्रोफाइल या पेज को वेरीफाई कराने के लिए यूजर्स को एक आवेदन देना होता है। इसके लिए युजसॅ को फेसबुक द्वारा निर्धारित की गई नियमों को ध्यान में रखते हुए अपने प्रोफाइल की सभी डीटेल कंप्लीट करना चाहिए। आपका फेसबुक अकाउंट या पेज असली होना चाहिए फेक नही होना चाहिए

आपके अकाउंट में दिए गये  About सेक्शन कंप्लीट होना चाहिए। अपना अकाउंट वेरीफाई कराने के लिए आपका अकाउंट या पेज नोटेबल होना चाहिए यानी कि आपका अकाउंट जाना पहचाना होना चाहिए। आपका पेज एक ब्रांड होना चाहिए और आपका अकाउंट अक्सर सर्च किये जाने वाले होना चाहिए हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप भी अपने फेसबुक पर कैसे ब्लू टिक पा सकते हैं.

जानिए तरीका स्टेप बाए स्टेप

How to Get Blue Tick and Verified on Facebook?

सबसे पहले आपको जिस फेसबुक अकाउंट को वेरीफाई कराना है उसे लॉग-इन करें.

फिर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके Settings & Privacy के ऑप्शन पर जाना है.

इसके बाद Settings & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करके Personal and Account Information पर जाएँ

सबसे पहले आपको एक फॉर्म भरना होगा।

यह भी पढ़े Vivo Y53s 5000mAh बैटरी, 8GB RAM,128GB स्टोरेज के साथ 64MP कैमरा वाला फोन सिर्फ 849 की कीमत पर लाए घर

उसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे। आप अपने पेज को वेरीफाई कराना चाहते हैं या प्रोफाइल को आपको सबसे पहले यह बताना होगा ।

इसके बाद आपको एक डॉक्यूमेंट को चुनना होगा वेरीफाई के लिए

उसके बाद आप Choose Files पर क्लिक करके अपने जिस डॉक्यूमेंट को अपलोड करना चाहते हैं, उसकी कॉपी को अपलोड करनी होगी।

अब कैटेगरी में आप अपने प्रोफाइल या पेज के अनुसार एक सटीक ऑप्शन चुनना होगा।

अब आपको अपने देश का नाम सिलेक्ट करना होगा।

अब आपको ऑडिशन के ऑप्शन को चुने और फिर फेसबुक पर मौजूद कोई 5 आर्टिकल या पोस्ट के लिंक्स को डालना होगा।

अब नीचे दीख रहे Send बटन का ऑप्शन होगा, उसे क्लिक करना होगा।

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने फेसबुक पेज या प्रोफाइल के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। उसके कुछ समय या दिनों के बाद फेसबुक की तरफ से आपको एक मैसेज आ जाएगा। अगर फेसबुक को लगेगा कि आपका आवेदन स्वीकार करने के लायक हे तो प्रोफाइल वेरीफाइड कर दिया जाएगा और अकाउंट के नाम के बगल में ब्लू टिक लग जाएगा।

अगर फेसबुक को लगेगा कि आपकी जानकारी सही नही है तो आपका अकाउंट वेरीफाई नहीं हो सकता तो आपको मैसेज में इसकी जानकारी दे दी जाएगी। उसके बाद आप 30 दिनों के बाद फिर से पेज या प्रोफाइल को सही करके वेरीफाई कराने का आवेदन दे सकते हैं।


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।