How to Recover Gmail account or Gmail Password
अगर भूल गए हे Gmail account या जीमेल अकाउंट का पासवर्ड
जाने आसान स्टेप्स मे आप जीमेल अकाउंट या पासवर्ड केसे कर सकते हो रिकवर बहुत ही
Gmail account का इस्तेमाल तो आजकल बहुत जरूरी हो गया हे बता दें कि इंटरनेट की दुनिया में Gmail का रोल भी किसी से कम नहीं है। Google account की जरूरत सीफॅ ईमेल भेजने या रिसीव करने के ही काम नहीं आती है बल्कि यह बहुत सारी ऐप्स, वेबसाइट्स यहां तक की हमारे स्मार्टफोन को चलाने के लिए भी Google आईडी यानी Gmail IDया यूं कहें तो Gmail account की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हर व्यक्ति के पास एक गूगल अकाउंट होना बहुत ही जरूरी हो जाता है।
जब कोई नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन लेने के बाद जब तक उसमें Gmail account नहीं डाला जाता तब तक उस फोन का पूरी तरह से युजर नही कर पाते है। इसी तरह कई जगह सरकारी हो या गैर सरकारी कार्यों में भी अब Gmail account मांगा जाता है। अक्सर लोग जीमेल अकाउंट तो बना लेते हैं लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि अकाउंट क्रिएट करने के बाद या तो अपनी Gmail ID या फिर Password ही भूल जाते हैं। ऐसी स्थिति में अपने ID Password को किस तरह से वापिस प्राप्त किया जा सकता है यही जानकरी हम आपको बताते जा रहे हे जो यूजर्स को जीमेल अकाउंट वापिस प्राप्त करने मे बहुत काम आएगी।
Email Account रिकवर कैसे करे
बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है की अपनी ईमेल आईडी तो बना लेते हैं लेकिन कूछ दीन या महीनों बाद यह भूल जाते हैं कि आईडी किस नाम से बनाई थी या क्या थी अकसर ईमेल आईडी एक जगह पर लॉगइन करने के बाद उसे बार-बार छेड़ने की या फिर लोगइन करने की जरूरत नहीं पड़ती और इसी वजह से User नेम या पासवर्ड याद नही रहता है। ऐसी स्थिती मे अकाउंट बनाने के लिए यूज़ किए गए फोन नंबर या फिर रिकवरी ईमेल आईडी से अपने ईमेल अकाउंट को वापिस पा सकते हे ।
यह भी पढ़े Wi-Fi CALLING क्या हे और इसे स्मार्टफोन मे कैसे यूज करे जाने स्टेप बाय स्टेप
1. सबसे पहले जीमेल के लॉग इन पेज पर जाएं और वही पे forgot email id को चुनें।
2. forgot ID पर क्लिक करने के बाद यहा आपसे ऑप्शन पूछा जाएगा जिसमें आपको फोन नंबर या रिकवरी ईमेल आईडी डालनी होगी। इसमे कोई भी एक चीज अपने पूरे नाम के साथ लिख दें।
3. डिटेल सबमिट करने के बाद आपके डाले गए फोन नंबर या email ID पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा। इस कोड को डालते ही रिकवरी आईडी या नंबर से लिंक्ड ईमेल आईडी खुल जाएगी, फीर यहां अपनी आईडी चुनें।
4. फीर अकाउंट रिकवर के ऑप्शन में आपको अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड डालना होगा। और पासवर्ड डालते ही आपकी ईमेल आईडी की डिटेल आपके सामने आ जाएगी।
Email Password रिकवर कैसे करे
उपर बताए गए तरीके के साथ आप अपना ईमेल अकाउंट रिकवर कर सकते हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में यदि आपको अपना पासवर्ड भी याद नहीं है तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स और फोलो करने होंगे। सिर्फ अकाउंट ही नहीं बल्कि ऐसे यूजर भी जिन्हें अपनी ईमेल आईडी तो पता होती है लेकिन पासवर्ड भूल जाते हैं इसके लिए ईमेल आईडी का पासवर्ड फिर से पाने के लिए भी Google account recovery page की मदद लेनी होगी।
1. Gmail लॉगइन पेज पर जाकर यूजर को forgot Password का ऑप्शन चुनना होगा।
2. यहां आपसे पुराना पासवर्ड पूछा जाएगा, अगर आपको कोई पहले का पासवर्ड याद है जो वह इसमे सबमिट कर दीजिए नहीं तो फिर ‘try another का ऑप्शन चुने
यह भी पढ़े Samsung Galaxy M21 price and specifications (EMI offer) in India
3. अगर आपने ईमेल आईडी को अपने कोई फोन नंबर से जोड़ा हुआ है जो ठीक उसी वक्त आपको फोन नंबर पर एक मैसेज आएगा और साथ ही गूगल की ओर से स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन भी भेज दी जाएगी।
4. गूगल से प्राप्त हुई नोटिफिकेशन पर में yes या no का ऑप्शन चुनकर आप अपने फोन से ही डायरेक्ट ईमेल पर पहुच जाएगे और फिर वही पर अपना नया पासवर्ड चुन सकेंगे।
ऐसे आप आसानी से जीमेल अकाउंट वापिस प्राप्त कर सकोगे या अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाने पर ID रिकवर कर सकते हो।