Infinix Zero 5G सीरीज ऑफर सेल मे मिल रहा 7000 रुपये का बंपर डिस्काउंट

Published by atharv on

हाल ही में Infinix ने अपने 5G सीरीज Infinix Zero 5G 2023 सीरीज को भारत मे लॉन्च कर दिया है। जीसमे इनफिनिक्स जीरो 5जी ओर जीरो टर्बो हे यह दोनों ही फोन सेल पर जा रहे हैं। सैल मे मिलने वाले इसके ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस कै बारे मे जानते है

Infinix Zero 5G सीरीज ऑफर

Infinix ने Zero 5G सीरीज ऑफर 4 फरवरी को भारत में लॉन्च किया था। अब 11 फरवरी से Infinix ने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज की ऑफिशियल सेल शुरू कर दी है, जिसमें Infinix Zero 5G 2023 वैनिला और Zero 5G 2023 टर्बो एडिशन शामिल हैं।इनफिनिक्स के दोनों 5G स्मार्टफोन मे 50-मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा रियर सेटअप मिलता हैं। MediaTek Dimensity प्रोसेसर दीया गया है

Infinix Zero 5G सीरीज की कीमत

बात करे Infinix Zero 5G 2023 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत की तो यह 17,999 रुपये है वहीं Infinix Zero 5G 2023 Turbo के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी है। नए Infinix Zero 5G सीरीज के स्मार्टफोन्स भारतीय कंज्यूमर्स के लिए खास रूप से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। दोनों फोन कोरल ऑरेंज, पियरली व्हाइट और सबमरीनर ब्लैक शेड्स कलर ऑप्शन मे आते है।

यह भी पढ़े Samsung Galaxy S23 Ultra आज तक का सबसे पावरफुल फोन

Infinix Zero 5G सीरीज ऑफ

बात करें तो इनफिनिक्स के इस लॉन्च सेल ऑफर में Infinix Zero 5G 2023 पर 1,500 रुपये और Infinix Zero 5G 2023 टर्बो पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दीया जा रहा है, जिसमें आपको कम से कम 10,000 रुपये के पुराने हैंडसेट को एक्सचेंज करना होगा। यूजर्स को इन स्मार्टफोन की खरीदारी पर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मील रहा है।

Infinix Zero 5G 2023 के स्पेसिफिकेशंस   

Infinix Zero 5G 2023 में MediaTek Dimensity 920 5G प्रोसेसर सपोर्ट दीया है वहीं Infinix Zero 5G 2023 Turbo में MediaTek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर है। दोनो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12-आधारित XOS पर चलते हैं, इनमे 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

फोनमे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी और Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 टर्बो में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। इनफिनिक्स के लेटेस्ट एंट्री-लेवल लाइनअप के दोनों स्मार्टफोन्स में होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। हालांकि, दोनों स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ आते हैं।


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।