Lava blaze नया स्मार्टफोन 3GB RAM वाला 8,699 की कीमत पर भारत मे लॉन्च

Published by atharv on

lava blaze भारत मे लॉन्च हुआ हे 10000 से कम मे मिलने वाला एक 3GB RAM वाला फोन जिसमे फेस अनलॉक सेंसर के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए गए हे यह स्मार्टफोन आकर्षक कीमत पर मिल रहा हे

Lava Blaze के 3GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपये है। स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Glass Black, Glass Blue, Glass Green और Glass Red कलर्स में अवेलेबल है।

Lava ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में गुरुवार को अपना Lava Blaze स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है जो कि बाजार में एक लेटेस्ट बजट फोन के जगह पर आया है। यह स्मार्टफोन को लावारिस ने 4 अलग-अलग कलर्स ऑप्शन मीलते है और MediaTek Helio A22 SoC प्रोसेसर से लैस है। इस फोन मे 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा ससेटअप दीया गया है। ओर फोन मे 5,000mAh की बैटरी दी गई है। तो आइए जानते हे यह स्मार्टफोन के बारे की कब और कैसे ये एक सस्ता फोन आपको मिलेगा। 

Lava blaze
RAM3GB RAM and 64GB Storage
ProcessorMediaTek Helio A22
Camera13MP triple AI rear camera and 8MP Front Camera
Display6.5 inch HD +IPS
Battery5000mAh

Lava Blaze की प्राइज और कहा मीलेगा

इस फोन की प्राइज़ बात करे तो  लावा के इस के 3GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपये रखी है। कलर ऑप्शन की बात करें तो लावा ब्लेज Glass Black, Glass Blue, Glass Green और Glass Red कलर्स में उपलब्ध है। यह फोन कब अवेलेबल होगा उस की बात करें तो यह प्री बुकिंग के लिए Lava ई-स्टोर पर भारत में उपलब्ध है। इस फोन की पहली सेल Lava ई-स्टोर, Flipkart और ऑफलाइन रिटेलर्स पर 14 जुलाई से शुरू होगा। कंपनी Lava Blaze की प्री-बुकिंग करने वाले पहले 1,000 कस्टमर के लिए Lava Probuds 21 ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स को गिफ्ट के तौर पर पेश कर रही हे

Lava Blaze के स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Lava Blaze  में 6.51 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल और इसका 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ पंच होल डिजाइन है। यह ड्यूल सिम सपोर्ट वाला फोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है। प्रोसेसर के लिए इस फोन में MediaTek Helio A22 SoC का बढीया प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 3GB RAM और साथ मे 3GB वर्चुअल RAM भी दी गी है जो कि फ्री स्टोरेज से बढ़ाई जा सकती है। Samsung Galaxy F23 5G Review कम कीमत पर शानदार फोन ! जाने रिव्यू

अगर कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो लोग बजट स्मार्टफोन के हिसाब से अच्छा हे।

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ V5, 3.5mm का ऑडियो जैक, वाई-फाई, GPRS और लेटेस्ट यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। सेंसर के तौर पर इस फोन में एक्सेलेरोमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, साथ मे साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सेंसर दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो काफी पसंद आने बाली है यह फोन एक बार चार्ज होकर 40 घंटे तक प्लेबेक टाइम प्रदान करता है और इसका स्टेंडबॉय टाइम 25 दिनों तक का है। Samsung Galaxy M04 8GB रैम,13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ सिफॅ 8,499 रुपए मे

इस स्मार्टफोन के साथ लावा अपने कस्टमर के घर पर अपनी तरफ से पहली फ्री सविस एट होम देता हे। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए सिर्फ कुछ मानक चार्ज देना होगा उस के लिए घर पर आने का कोई चार्ज नही लिया जाएगा लावा ब्लेज मे 100 दिन का मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट दीया हे।

Categories: Tech news

atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।