सिर्फ 2,666 रुपए मे लाए, 43 इंच का 4K UHD वाला LG Smart TV इससे भारी डिस्काउंट फिर नहीं मिलेगा 

Published by atharv on

अगर आप एक स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट रेंज मे अच्छी स्मार्ट टीवी ढूंढ रहे हो तो आप 43 इंच का LG smart Tv टीवी खरीद सकते हैं जो UHD 4K मे आता हे इस पर फ्लिपकार्ट आपको इतना तगड़ा ऑफर दे रहा है जिसे आप चाह कर भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं.

43 inch LG Smart TV Flipkart sale

LG Smart TV पर फ्लिपकार्ट डिस्काउंट ऑफर कर रहा है इसमे 43 inch की इस अल्ट्रा युएचडी 4k स्मार्ट टीवी मे 3840× 2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन मीलता हे यह स्मार्ट टीवी 60Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता हे LG  की इस स्मार्ट टीवी मे अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस होस्टार जेसी ऐप सपोर्ट मिल जाता हे.

LG Smart TV पर फ्लिपकार्ट पर मील रहा यह डिस्काउंट

इस LG के 43 इंच की समाटॅ टीवी की असल कीमत 49,990 रुपए है लेकिन यह कीमत कम होकर 31,990 रुपए हो गई है और ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि इस पर 36 परसेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. ग्राहक चाहे तो 31,990 रुपए में भी इस स्मार्ट एलईडी टीवी को अपने घर ले जा सकते हैं. साथ ही बैंक ऑफर के तहत एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता हे, जीससे इस समाटॅ टीवी की कीमत 30,390 रुपए हो जाती है. हालांकि अगर आप इस कीमत से खुश नहीं है तो कंपनी एक और ऑफर दे रही है.

यह भी पढ़े OnePlus 11R 5G Price in India स्नैपड्रैगन 8 प्लस Gen 1 5G प्रोसेसर

स्मार्ट टीवी पर मील रहा हे एक्सचेंज ऑफर

आपको बता दें कि इस LG smart tv  पर ग्राहकों को एक भारी-भरकम एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जो पूरे 11 हजार का है.लेकीन एक्सचेंज ऑफर का फायदा ग्राहकों को तब मिलेगा जब आपके पास एक पुराना टीवी एक्सचेंज करने के लिए होगा जो अच्छी कंडीशन में है. अगर आपको यह पुरा एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है तो LG स्मार्ट टीवी के लिए सिर्फ 19,390 ही चुकाने पड़ेंगे जो अब तक की सबसे किफायती कीमत होगी. LG का यह समाटॅ टीवी बेहद ही दमदार है और आपको काफी पसंद आएगा. इसे आप सिफॅ 2,666 रुपए चुका के EMI पर भी घर ले जा सकते है।


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।