Moto E22i and e22 specifications कम कीमत पर शानदार स्मार्टफोन लॉन्च
Moto E22 और Moto E22i के नाम शामिल हैं। दोनों फोन के सभी फीचर्स एक जैसे ही हैं बस देखे तो दोनों के बीच रैम और फोन के सॉफ्टवेयर का ही अंतर है।
हालही मे मोटीरोला ने अपनी नयी सीरीज मोटो Moto E22 और Moto E22i के नाम से कंपनी ने अपने 2 नए स्मार्टफोन लांच कीए हैं। दोनों फोन के फीचर्स देखे और इन में क्या अलग और एक जैसा क्या हे साथ ही फोन के स्पेसिफिकेशंस केसे हे तो जानिए मोटोरोला के इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में जो इन्हे अलग बनाता हे।
Moto E22 और Moto E22i के नाम शामिल हैं। दोनों फोन के सभी फीचर्स एक जैसे ही हैं बस देखे तो दोनों के बीच रैम और फोन के सॉफ्टवेयर का ही अंतर है।
Moto E22 और Moto E22i के फीचर्स की बात करे तो इस फोन के फीचर्स काफी दमदार हे जो यूजर्स को बेहद पसंद आने वाले हे Vivo T1 44W Review: क्या यह स्मार्टफोन हे व्लॉग के लिए बढीया है ?
सबसे पहले डिजाइन की बात करे तो फोन के रंग- Moto E22 Astro Black और Crystal Blue कलर के साथ और Moto E22i Graphite Gray और Winter White कलर के साथ लॉन्च किए गए हे।
रैम और मेमोरी – इन फोन्स की परफॉर्मेंस के लिए इन moto E22 में 4GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज और moto E22i में 2 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही दोनों ही फोन में 512 GB तक की एक्सटर्नल मेमोरी का विकल्प मिलता है।
• डिस्प्ले – इन दोनों ही फोन में 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले HD + resolution के साथ है। जीसका रिफ्रेश रेट 90 HZ दिया गया है।
• कैमरा – इन मोटो के दोनो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 16 MP का मेन कैमरा सेंसर और 2 MP का दूसरा डेप्थ कैमरा मौजूद है। तो वहीं फोन में सेल्फीज के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसर को देखे तो ने इस फोन में 12nm MediaTek Helio G37 प्रोसेसर लगाया है।
• बैटरी – कंपनी ने दोनों ही फोन में 4,020 mah की बैटरी लगाई है। इसके साथ ही इसमें 10 W की चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। जो खास हे।ऑपरेटिंग सिस्टम मोटो E22 फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित MyUX पर काम करता है। लेकिन E22i Android 12 Go एडिशन के साथ आता है।
• अन्य फीचर्स की बात करे तो इन दोनों ही फोन में डुअल सिम, फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटुथ, wi-fi, 3.5 mm जैक जैसे सभी फीचर्स भी मौजूद हैं। जो इन फोन्स को इस रेंज मे बेहतर बनाते हे। यह दोनो ही स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी जल्द लांच हो सकते हैं। भारतीय मुद्रा के अनुसार Moto E22 की कीमत 11,137 रुपये और Moto E22i की कीमत करीब 10,341 रुपये है।