Moto G62 5G Review: क्या स्पेसिफिकेशन और कैमरा हे दमदार ?

Published by atharv on

Moto G62 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G के साथ 5000mAh की बैटरी वाला परफॉर्मेंस मे दमदार मीड रेंज स्मार्टफोन

भारतीय बाजार मे Motorola बैक टू बैक कई फोन्स को लॉन्च कर रहा है। इसी बीच कुछ ही समय पहले Moto G62 5G को लॉन्च किया गया है। कम्पनी ने यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया है। फोन में काफी अच्छे फीचर्स कुछ दिया गया है। लेकिन क्या ये सभी फीचर्स आपके लिए बेहतर ओर अच्छी रहेंगे या नहीं, Moto G62 5G  फोन को हमने कुछ दिन तक इस्तेमाल किया और इसके साथ हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा यह आज Moto G62 5G Review रिव्यु मे बताएगे।

Moto G62 5G Price
RAM6GB RAM and 128GB storage
ProcessorQualcomm Snapdragon 695 5G
Camera50MP+8MP +2MP Rear camera
16MP Front Camera
Display6.55 inch full-HD+
Battery5000mAh

Moto G62 5G Review डिजाइन और डिस्प्ले:

फोन की डिजाइन के बारे मे बात करे तो हमारे पास फोन का मिडनाइट ग्रे कलर आया है। फोन का डिजाइन भी मोटोरोला के बाकी फोन्स जैसा ही है। डिजाइन की बात करे तो इस मामले कंपनी ने कुछ अलग नहीं किया है। फोन को एक हाथ से इस्तेमाल करना बहुत आसान है। लेकिन इस पर  कवर लगाने के बाद थोड़ा सा बल्कि जरूर हो जता हे । फोन के लेफ्ट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स दिए गए हैं। इस का बैक पैनल ग्लॉसी है और फिंगरप्रिंट भी छप जाते हैं। कुल मिलाकर कहे तो इसका डिजाइन ठीक-ठाक है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगाया गया है 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में वीडियो व्यूइंग का एक्सपीरियंस ठीक-ठाक रहा। रिफ्रेश रेट तो कंपनी ने अच्छा दिया है लेकिन इसमे एमोलेड डिस्प्ले न होने के चलते कलर्स उतने अचछे नहीं मिलेंगे जितने की उम्मीद की थी हमने। धूप में फोन को यूज करने के लिए आपको ब्राइटनेस को फुल करना होगा।

Samsung Galaxy M04 8GB रैम,13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ सिफॅ 8,499 रुपए मे

Moto G62 5G Review की परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस मे सबसे पहले फोन की मल्टीटास्किंग की बात करते हैं। तो फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ इसमे 8 जीबी तक की रैम दी गई है। वहीं, 128 जीबी तक की स्टोरेज मील जाती  है। मल्टीटास्किंग की बात करें तो फोन में डेली यूजेस के सारे काम किए जा सकते हैं।  करीब दो हफ्ते तक इस फोन का इस्तेमाल करने और पर्सनल से लेकर ऑफिशियल काम सब कुछकीए। इस दौरान सोशल मीडिया ब्राउज करना हो या फिर फोटोग्राफी करना हो, इस फोन मे हर काम आसानी से हुआ  फोन कभी भी फोन हैंग या फिर लैग नहीं हुआ। मॉडरेट यूज के लिए तो ये फोन काफी अच्छा लगा। लेकिन फोन में काफी हैवी काम करना फोन में हैंगीग इश्यू की समस्या पैदा कर सकता है।अगर बात करे गेमिंग की तो इस फोन में बहुत ज्यादा हैवी गेमिंग नहीं की जा सकती है। लेकिन ये भी नहीं कि फोन में गेमिंग नहीं की जा सकेगी। अगर आप इस पर हैवी गेमिंग करेंगे तो फोन हीट हो सकता है। लेकिन इसमें लो ग्राफिक्स  गेमिंग की जा सकती है। हां, AMOLED डिस्प्ले की कमी आपको इस दौरान खल सकती है। OS की बात करें तो फोन में एंड्रॉइड 12 मीलता है। इसके चलते आपको कई लेटेस्ट फीचर्स भी मिलेगे।

Moto G62 5G का कैमरा:

कैमरे की बात करे तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दीया हे । दिन की रोशनी मे फोन के प्राइमरी कैमरा से फोटो लेने पर रिजल्ट्स काफी अच्छे मिलते हैं। जीसके कलर्स एकदम सटीक दिखेंगे और एज डिटेक्शन भी काफी अच्छा होगा। कुल मिलाकर आपको प्राइमरी कैमरा काफी पंसद आएगा। लेकिन जब अल्ट्रा-वाइड कैमरा से फोटो ली तो डिटेलिंग मे थोड़ी-सी कम दिखी। हालांकी फोटो में कोई कमी नहीं थी।

बात करें फोन के मैक्रो सेंसर की तो इस सेगमेंट के फोन्स से मैक्रो सेंसर ने काफी अच्छा काम किया। इससे फोन से अच्छे मैक्रो शॉट्स लिए जा सकते हैं।फोन में एक Pro मोड भी दिया गया है। फोन के प्रो मोड से ली गई फोटो और प्राइमरी कैमरा की फोटोज में बहुत ज्यादा अंतर तो नहीं दिखाई देगा।

नाइट फोटोग्राफी की बात करें तो यह सेगमेंट निराश करता है। फोन से नाइट फोटोग्राफी बहुत अच्छी नहीं की जा सकती है। आपको कलर्स और एज डिटेक्शन बहुत अच्छे नहीं मिलेंगे। कुल मिलाकर फोन का रियर कैमरा ठीक-ठाक है।बात करे फोन के फ्रंट कैमरा की तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा काफी अच्छा है। इसका ब्यूटिफिकेशन मोड के बिना आपको नैचुरल फोटो क्लिक करने की अनुमति देता है। इससे आप अच्छी सेल्फीज ले सकते हैं। Vivo T1 44W Review: क्या यह स्मार्टफोन हे व्लॉग के लिए बढीया है ?

Moto G62 5G की बैटरी:

इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फास्ट चार्जिंग की बात करें तो इस फोन में कुछ खास ज्यादा तेज चार्जिंग क्षमता नहीं दी गई है। इस सेगमेंट में आने वाले दूसरे फोन्स में अच्छी खासी फास्ट चार्जिंग क्षमता उपलब्ध कराई गई है। तो कंपनी इस पर थोड़ा और काम कर सकती थी। वहीं, अगर बात करे ड्यूरेबिलिटी की करें तो फोन को अगर मॉडरेट यूज किया जाए तो इसकी बैटरी 1 से थोडा ज्यादा दिन तक चल सकती है। वहीं, अगर आप इस फोन सै हैवी काम करते हैं तो फोन की बैटरी 1 दिन से कम साथ निभा सकती है।


फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

Categories: Reviews

atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।