Moto G84 5G धांसू स्मार्टफोन मचाएगा तहलका, कम कीमत पर दमदार फीचर्स
स्मार्टफोन ब्रांड Motorola ने भारतीय मार्केट मे अपना दमदार फीचर्स वाला Moto G84 5g स्मार्टफोन लॉन्च कीया गया है, स्मार्टफोन ब्रांड इस फोन को 20 हजार रुपए से कम कीमत मे बजट प्राइस मे लेकर आई है।
टेक निर्माता मोटोरोला की ओर से अपनी बजट फोकस्ड G सीरीज के अंदर अपना एक नया स्मार्टफोन Moto G84 5g को शामिल किया गया है। कंपनी ने इस फोन को प्रीमियम डिजाइन के साथ यंग जनरेशन के लीए पेश कीया है ओर इस स्मार्टफोन को 20,000 से कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा पैंटोन कलर एडिशन मे पेश कीया जाने वाला यह G सीरीज का पहला स्मार्टफोन हे।
इस नए मोटोरोला स्मार्टफोन मे ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा दीया गया है। इस नये स्मार्टफोन मे 12 जीबी की रैम ओर 30W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दीया गया है सबसे खास बात यह है की कंपनी इस नये स्मार्टफोन पर खास ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा भी दे रही है।
Moto G84 5G की कीमत और ऑफर
कंपनी इस नए स्मार्टफोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट मे लेकर आई है इसकी कीमत 19,999 रुपए रखी गई है। साथ ही बैंक ओर एक्स्चेंज ऑफर के साथ ग्राहक इस फोन की कीमत 18,999 रुपए तक कम कर सकते है। वहीं इसके साथ मोटोरोला ने jio के साथ पार्टनरशिप मे 5000 रुपए के बेनिफिट देने का फैसला किया है। जो 399 रुपए की कीमत वाले प्रीपेड प्लान के साथ मीलेगा।
फोन मिडनाइट ब्लू वेरिएंट बैक पैनल पर ग्लास जैसे PMMA मटीरियल के साथ आता है जीसके साथ वीवा मजेंटा ओर मार्शमेलो ब्लू कलर ऑप्शन मे लेदर फिनिश के साथ आता है।
यह भी पढ़े iQOO Z7 Pro 5G हुआ लॉन्च, पहली सेल में मिलेगा इतना डिस्काउंट,
ऐसे दमदा स्पेसिफिकेशं हे Motorola G84 5G में
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन मे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच क pOLED डिस्प्ले दीया गया हे। जीसमे 1300nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोनके बैक पैनल पर 50MP OIS कैमरा सेंसर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दीया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियोकोल के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा मीलता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मीलता है।
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में Android 13 आधारित क्लीन सोफ्टवेयर अनुभव मीलेगा साथ ही कंपनी ने इसमे android 14 का अपडेट देने का वादा किया है। इस फोनमे Dolby atmos स्पीकर मीलते हैं, जीसे Moto spation Audio का सपोर्ट दीया गया है। साथ ही 3D साउंड इफेक्ट का सपोर्ट मीलता है। मोटोरोला ने इस फोनमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी है।