Noise Buds X : बस इतनी कीमत पर, मीलती हे 35 घंटे तक बैटरी, ANC और ENC के साथ
Noise Buds X बड्स के साथ वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग दी गई है। इस ईयरबड्स में क्वाड माइक का सपोर्ट और 35 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है।
भारतीय कंपनी Noise ने अपने नए ईयरबड्स Noise Buds X को एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट के साथ लॉन्च कीया गया है। नोइस के इस ईयरबड्स मे ट्रू वायरलेस स्टीरियो ओर 12 मिमी ड्राइवर और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। बड्स के साथ वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग दी गई है। जीससे यानी यह पानी में भी जल्दी खराब नहीं होते हैं। चलिए जानते है इस ईयरबड्स की ओर अन्य फीचर्स और के बारे में…
नोइस बड्स एक्स की कीमत
न्वाइज बड्स एक्स की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है। यह बड्स दो कलर ऑप्शन मे आते हे जीसमे कार्बन ब्लैक और स्नो व्हाइट कलर हैं। बड्स को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़े pTron Bassbuds Zen: 1,000 रुपये से भी कम मे लॉन्च जाने फीचर्स
Noise Buds X की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
बात करें तो डिजाइन की तो ईयरबड्स में हाफ-इन-ईयर डिजाइन मिलता है, जो कि अंडे के आकार के केस के साथ आता है।
Noise के इस बड्स में 25dB तक की नोइस को कंट्रोल कर सकते हैं। बड्स में क्वाड माइक सिस्टम के साथ इनवॉर्मेंटल न्वाइज कैंसिलेशन यानी ENC का सपोर्ट भी दिया गया है। साथ 12 मिमी स्पीकर ड्राइवर मिलते हैं, ओर यह एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट के साथ आते हैं। बड्स में दीए गऐ ट्रांसपेरेंसी मोड की मदद से एंबिएंट साउंड को भी आसानी से सुना जा सकता है।
यह ईयरबड्स मे कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 मीलता है यह 10 मीटर दूर तक A2DP, HFP, HSP और AVRCP प्रोफाइल को सपोर्ट करते हैं। इसे Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है। बड्स के साथ सिरी या गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मीलता है
कंपनी के दावे के मुताबिक TWS ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ एक बार चार्ज करने पर 35 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हे इसे एक बार चार्जिंग में 7 घंटे तक का प्लेबैक मिलता है। वहीं ANC मोड पर ईयरबड्स को एक बार की चार्जिंग में 5.5 घंटे और केस के साथ 22.5 घंटे तक चलाया जा सकता है। इसे 10 मिनट की चार्जिंग में 120 मिनट का प्लेबैक टाइम मिलता है। इयरबड्स के साथ टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट मिलता है