Oppo F21s pro series 8GB RAM के साथ 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Amazon पर उपलब्ध

Published by atharv on

Oppo F21s Pro series स्मार्टफोन की एक नई सीरीज को Oppo ने भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज मे लॉन्च किए गए Oppo F21s Pro और Oppo F21s Pro 5G फोन को पेश किया गया है।

Oppo F21s Pro series मे मैक्रो लेंस के साथ 15x और 30x जूम का सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। यह दावा कंपनी ने किया है कि इस सेगमेंट का यह पहला फोन है जो इस फीचर के साथ आता है। इस फोन में क्वालकॉम Snapdragon 695 प्रोसेसर मील जाता है साथ ही 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दि गई है।

OPPO F21s Pro series की कीमत

कलर ऑप्शन की बात करे तो Oppo F21s Pro और Oppo F21s Pro 5G फोन को डाउनलाइट गोल्ड और स्टारलाइट ब्लैक कलर मे लॉन्च किया गया है। Oppo F21s Pro 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 25,999 रुपये और वही इसके Oppo F21s Pro के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। आप इस फोन को Amazon और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Vivo से खरीदा जा सकेगा। दोनों फोन अभी खरीद ने के लिए उपलब्ध हैं। 

Oppo F21s Pro की स्पेसिफिकेशनइस

फोन में 6.43 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है, जो 1,080×2,400 के पिक्सल रिजॉल्यूशन और SCHOTT Xensation ग्लास कवर के साथ आती है। इस फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 का सपोर्ट दिया गया है।   Oppo F21s Pro में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर और 8 जीबी LPDDR4X रैम के साथ इसमे 128 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। Vivo Y32t launched in India 8GB RAM और 5000mAh बैटरी के साथ

Oppo F21s Pro series

Oppo F21s Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस जीसका f/1.7 अपर्चर है और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी मिलता है सेल्फी ओर वीडियोकोल के लिए इस फोन के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

फोन में 4,500mAh बैटरी दी गई हे जीसके साथ 33W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Oppo F21s Pro की स्पेसिफिकेशन 

Oppo F21s Pro 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो फोन मे 6.43 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट है, जिसमे 1,080×2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन और SCHOTT Xensation ग्लास कवर के साथ आती है। फोन को एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 सपोर्ट मीलता है।फोन में और 8 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट है। और Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया हे।

Oppo F21s Pro series

Oppo F21s Pro 5G के साथ ट्रिपल रिअर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस f/1.7 अपर्चर के साथ ओर 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है, जीसका f/2.4 अपर्चर के साथ आता है।

Oppo F21s Pro 5G के साथ 4,500mAh बैटरी और 33W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

फोन  में कनेक्टीवी लिए 5जी के साथ 4G LTE, Wi-Fi 5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलता है। आप इन दोनो फोन्स को अमेजन से ऑफर्स पर खरीद सकते हो  


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।