Oppo Find N2 Flip: खुबसूरत डिजाइन और Hasselblad कैमरा के साथ इस कीमत मे हुआ लॉन्च

Published by atharv on

Oppo के इस फोल्डेबल फोन के साथ मीडियाटेक का ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर के साथ Hasselblad कैमरा ट्यूनिंग के साथ आता है इसमे सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Oppo Find N2 Flip price in Flipkart

स्मार्टफोन कंपनी Oppo  ने अपने मच-अवेटेड फोल्डेबल फोन Oppo Find N2 Flip को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता साथ ही 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मीलता है ओप्पो का यह फोल्डेबल फोन 3.62 इंच के कवर डिस्प्ले के साथ 6.8 इंच की एमोलेड स्क्रीन सपोर्ट के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक का ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में…

इतनी है फोल्डेबल Oppo Find N2 Flip की कीमत

Oppo Find N2 Flip को भारत में सिंगल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च कीया गया है। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है। जबकी ग्राहक कैशबैक और अन्य ऑफर्स के साथ इस फोन को 79,999 रुपए में खरीद पाएंगे Oppo Find N2 Flip को फ्लिपकार्ट, ओप्पो स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। फोन दो कलर ऑप्शन में आता जीसमे एस्ट्रल ब्लैक और मूनलाइट पर्पल शामिल है।

यह भी पढ़े Xiaomi 13 Pro Camera Review: 8K रिकॉर्डिंग के साथ एडिटिंग फीचर्स

स्मार्टफोन पर मिलेंगे शानदार ऑफर्स

ओप्पो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की सेल भारत मे 17 मार्च से शुरू होगी. कंपनी ने यूजर्स के लिए कई आकर्षक बेनिफिट्स के साथ डिस्काउंट ऑफर कर रही जीसमे आप ICICI बैंक, SBI कार्ड, HDFC बैंक ,IDFC फर्स्ट बैंक, HDB फाइनेंशियल सर्विस, वन कार्ड पर 5,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा. वहीं ओप्पो इस स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। 

Oppo Find N2 Flip के स्पेसिफिकेशन

Oppo Find N2 Flip फोन में 6.8 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जो (1,080×2,520 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, और 120Hz के एडाप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है फोन 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। वहीं कवर डिस्प्ले में 60Hz की  रिफ्रेश रेट के साथ 382×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है.

ओप्पो के इस फोल्डेबल फोन में आर्म माली-G710 MC10 जीपीयू वाला ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर मीलता है, फोनमें 8 जीबी LPDDR5 रैम का सपोर्ट के साथ 256 जीबी की  स्टोरेज मिलती है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13.0 मिलता है

बात करे कैमरे की तो Oppo Find N2 Flip में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर के साथ प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मीलता है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.  

स्मार्टफोन में 4,300mAh की डुअल-सेल बैटरी पैक की गई है। जो 44W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलता है।अन्य फीचर्स की बात करे तो फोनमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS/ A-GPS, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।