Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत का धांसू प्रदर्शन… तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड , देखें पूरी लिस्ट
पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीटों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 29 पदक जीते हैं। इसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. भारत मेडल टैली में 18वें नंबर पर रहा है
Paris Paralympics 2024 : पेरिस पैरालंपिक 2024 में 8 सितंबर (रविवार) को कैनो स्प्रिंट में pooja ओझा womens KL1 200 मीटर फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं और यही पर भारत का पैरालंपिक का सफर समाप्त हो गया है. चल रहे गेम्स में भारत का ये आखिरी इवेंट रहा. बात की जाए तो इस बार पेरिस पैरालंपिक में भारत ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए अबकी बार भारत ने रिकॉर्ड 29 मेडल हासिल किए. इसमें 7 गोल्ड मेडल , 9 सिल्वर मेडल और 13 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हे. इससे मेडल टैली में भारत का स्थान 18वें नंबर पर रहा है. जिसमे भारत ने मेडल लिस्ट मैं स्विट्जरलैंड, साउथ कोरिया, बेल्जियम और अर्जेंटीना जैसे देशों को पीछे छोड़ दिया हैं
बात की जाए तो इस बार पेरिस मैं हुए इस पैरालंपिक गेम्स में भारत ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और अपने पिछले रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए हैं. इससे पहले टोक्यो मैंहुए पैरालंपिक गेम्स में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था. 2020 मैं हुए टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करके कुल 19 मेडल्स हंसिल कीये थे तब भारत ने 24वां स्थान हासिल किया था.
Paris Paralympics 2024 एथलेटिक्स में भारत ने जीते सर्वाधिक मेडल
भारत ने इस बार Paris Paralympics 2024 एथलेटिक्स में 4 गोल्ड को मिलाकर सबसे ज्यादा 17 मेडल जीते. इसके बाद मेडलों मैं दूसरा नंबर पैरा बैडमिंटन का रहा, जिसमें भारत ने एक गोल्ड मेडल के साथ 5 पदक जीते. वहीं पैराशूटिंग में भी भारत को एक गोल्ड समेत 4 मेडल हासिल हुये. साथ ही पैरा आर्चरी में भारत ने एक गोल्ड समेत 2 पदक के साथ पैरा जूडो में 1 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए. टोक्यो पैरालंपिक में 5 स्वर्ण पदक जीतने के बाद पहली बार भारत ने पैरालंपिक गेम्स में इतने ज्यादा गोल्ड मेडल जीते हैं. पैरालंपिक गेम्स में भारत की यह लंबी उड़ान बहुत मायने रखती है.
भारत के पहले मेडल की बात करे तो पैरालंपिक गेम्स में साल 1972 में पैरा एथलीट मुरलीकांत पेटकर ने भारत को पहला मेडल जिताया था. जी हाँ यह वही मुरलीकांत पेटकर हैं, जिनकी जिंदगी पर हाल में ‘चंदू चैम्पियन’ फिल्म भी आई थी. पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को शूटर अवनि लेखरा ने पहला मेडल दिलाया, जो गोल्ड मेडल रहा. इसके बाद नितेश कुमार (बैडमिंटन), हरविंदर सिंह (एथलेटिक्स), धर्मबीर (एथलेटिक्स), सुमित अंतिल (एथलेटिक्स), प्रवीण कुमार (एथलेटिक्स) और नवदीप सिंह (एथलेटिक्स) भी गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे.
Paris Paralympics 2024 में भारत के पदकवीर की पूरी लिस्ट
1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)
4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)
7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)
8. योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो (F56)
9. नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL3)
10. मनीषा रामदास (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)
11. थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)
12. सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL4)
13. दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 400m (T20)
14. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (एफ 64 वर्ग)
15. नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SH6)
16. शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी)- ब्रॉन्ज मेडल, मिक्स्ड कंपाउंड ओपन
17. मरियप्पन थंगावेलु (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)
18. सुंदर सिंह गुर्जर (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)
19. अजीत सिंह (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)
20. शरद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)
21. सचिन सरजेराव खिलारी (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स शॉट पुट (F46)
22. हरविंदर सिंह (तीरंदाजी)- गोल्ड मेडल, मेन्स इंडिविजुअल रिकर्व ओपन
23. प्रवीण कुमार (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स हाई जंप (T44)
24. प्रणव सूरमा (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स क्लब थ्रो (F51)
25. कपिल परमार (जूडो)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स 60 किलो (J1)
26. धर्मबीर (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स क्लब थ्रो (F51)