Pebble Frost Smartwatch 1.87″ की एचडी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग और AI वॉइस अस्सिटेंट
Pebble Frost Smartwatch 1.87″ की एचडी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग और AI वॉइस अस्सिटेंट जैसे फीचर्स वाली स्मार्टवॉच
1999 की कीमत पर इनबिल्ट माइक और स्पीकर ओर IP 67 की वाटर रेसिस्टेंट और स्पोर्ट्स मोड्स और हेल्थ फीचर्स
स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी पेबल ने अपनी एक लेटेस्ट स्मार्ट फीचर्स और किफायती कीमत मे स्मार्टवॉच लॉन्च की है। क्लासिक कलर्स की यह पेबल फ्रॉस्ट स्मार्टवॉच भारत में पेश कर दी गई है। चलिए आपको इसकी कीमत और फीचर्स के साथ आप इस वॉच को कहा से खरीद पाएंगे इसके बारे में बताते हैं।
कंपनी ने लेटेस्ट स्मार्टवॉच पेबल फ्रॉस्ट के साथ भारत में फिर से ऐनट्री की है। हम सब समझते हैं कि सर्दियों का फैशन पर किस तरह गहरे रंग और क्लासिक रंगों के बारे में है, यह वॉच उन लोगों के लिए एकदम सही फैशन स्टेटमेंट है जो टैंड के साथ उपयोगी फीचर्स भी चाहते हैं क्योंकि पेबल फ्रॉस्ट कई बेहद सुविधाओं से लैस हुआ है। यह बजट से अनुकूल स्मार्टवॉच में एक बेहतरीन खरीदारी है।
यह भी पढ़े Realme 10 5G: 8GB RAM के साथ 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी 15000 के अंदर
कंपनी ने पेबल फ्रॉस्ट स्मार्टवॉच को स्पेशल 1999 रुपये कीमत के साथ बाजार में पेश किया है। आप इस स्मार्टवॉच को Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट pebblecart.com से खरीद सकते हो जो वहा पर उपलब्ध है। सुपर बिल्ड कवोलिटी और मेटल केसिंग वाली स्मार्टवॉच विंटर कलर पैलेट्स में आती है। इसके साथ विंटर फायर, विंटर ब्लू, क्लासिक मिडनाइट ब्लैक और मिस्टी ग्रे जैसे कलर ऑप्शन्स मिल जाते हैं।
Pebble Frost Smartwatch स्पेसिफिकेशन
पेबल फ्रॉस्ट स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के सपोर्ट के साथ आती हे। इसमें नैरो बेज़ल का 1.87″ IPS फुल टच स्क्रीन के साथ 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। वॉच के साइड में एक रोटेटिंग क्राउन बटन मिल जाता है। वॉच में कॉलिंग फीचर मीलता है जीसकी वजह से इसमे कोल की जा सकती है ओर रीसीव कर सकते है । ये वॉच एंड्रॉइड और आईओएस के लिए इसमे एआई-सक्षम वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिल आती है।
Pebble Frost Smartwatch फीचर्स
स्मार्टवॉच मे कई तरह के हेल्थ फीचर्स दिए गए है। इसमें ऑल-इन-वन हेल्थ सूट के साथ ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटरिंग (SPO2), 24*7 हृदय रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा कई स्पोर्ट्स मोड,मौसम अलर्ट दिया है पानी से बचाव के लिए इसको IP 67 रेटिंग मीली है। सिंगल चार्जिंग मे यह वॉच की बैटरी 5 दिन और स्टैंडबाय मोड पर 7 दिनों तक काम कर सकती है।