Poco F4 5G Review: मीड रेंज का शानदार डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन
POCO F4 5G शानदार डिस्प्ले और चुटकियों में चार्ज होने वाला बेस्ट स्मार्टफोन जो मिड-रेंज मे बहुत खास हे।
Poco F4 5G poco ने Smartphone ब्रांड मे अपना एक नाम और जोड़ दिया है। हाल ही मे अपने नए स्मार्टफोन को कंपनी ने Poco F4 नाम दिया है। यह फोनमे कंपनी ने अपने प्रिवियस स्मार्टफोन के मुकाबले इसमें कई सुधार भी किए हैं। हमें इस फोन को एक्सपीरियंस करने ओर यूज करने का मौका मिला। तो आज हम आपको अपना इस फोन का एक्सपीरियंस कैसा रहा वो बताने जा रहे हैं। तो चलिये जानते हैं कि इस पोको फोन का डिजाइन, कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी का इस्तेमाल कर केसा रहा हमारा अनुभव Poco F4 5G Review मे जानते हे।
RAM | 8GB RAM / 128GB Storage |
Processor | Qualcomm Snapdragon 870 |
Camera | 64MP +8MP +2MP Rear 20MP Front Camera |
Display | 6.6 inch full-HD + |
Battery | 4200mAh |
Poco F4 5G Review डिजाइन और बिल्ट क्वालिटी
POCO F4 5G की डिजाइन और बिल्ट क्वालिटी की बात करते ही इस स्मार्टफोन का बैक पैनल काफी-कुछ अलग है। स्मार्टफोन के बैक पैनल को कंपनी ने काफी यूनिक डिजाइन के साथ पेश किया है। यही वजह है कि ये हाथ में काफी डिफ्रेंट ओर क्लासी लुक देता है। साथ ही ये काफी हैंडी भी हो जाता है। फोन के बैक पैनल ही आपको कैमरा सेटअप मिलता है। ब्लैक बैकग्राउंड के उपर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। कैमरा के जस्ट नीचे ही साइलिंड्रिकल डिजाइन में फ्लैश लाइट भी दी गई है।
फोन के बोटम मे चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। चार्जिंग पोर्ट के जस्ट साथ में ही सिम ट्रे मील जाती है। चार्जिंग पोर्ट के ही राइड साइड स्पीकर दिया गया है। अब बात करते हैं स्मार्टफोन के राइट साइड की। राइट साइड में पावर बटन के साथ ही वॉल्यूम रॉकर देखने को मिल जाता है। ऊपर की साइड की एक स्पीकर दिया गया है। जो आपको म्यूजिक सुनते समय 8D Audio फील देता है। फोन का डिजाइन काफी स्लीक और हैंडी है। Wi-Fi CALLING क्या हे और इसे स्मार्टफोन मे कैसे यूज करे जाने स्टेप बाय स्टेप
Poco F4 5G Review डिस्प्ले
Poco F4 5G की डिस्प्ले की बात करे तो इस मे सबसे बड़ी खासियत इसकी डिस्प्ले ही है। इस फोन में आपको 4th Gen Super AMOLED का Display मिलता है। जीसे 1300 nits peak brightness टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है, इसका 2400 x 1080 Pixel रेजोल्यूशन है। अगर आप इस फोन से गेमिंग करते हैं तो भी आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है। ये आपको बिल्कुल ही शानदार फील देगा और हर छोटी चीज डिस्प्ले पर बिल्कुल क्लीयर नजर आएगी। गेमिंग की बात करने पर सबसे पहला सवाल फोन की टच का सामने आता है। इस फोन की Smoothness को 120Hz का रिफ्रेश रेट लगा देता है। इसकी Touch Sampling 360Hz की है। गेमिंग और मल्टी टास्किंग के लिहाज से भी इसके टच का कोई मुकाबला कोई नहीं है। ये काफी Smooth है और इसकी टच रिस्पॉन्स अच्छी होने की वजह से आपको फोन की स्पीड भी काफी फास्ट लगने लगेगी। फोन मे डिस्प्ले और टच के हिसाब से इस फोन में आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है।
Poco F4 5G कैमरा
Poco F4 5G में 64MP+8MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें 20MP का Front Camera मिलता है। पोको ने इसके कैमरा को OIS और Enhanced Blur Reduction Technology के साथ डिजाइन किया है। अगर हम बात करें Camera Quality की तो ये ठीक-ठाक है, लेकिन ये आपको स्पेशल फील नहीं देगा। अगर आप कैमरे के लिए इस फोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट चॉयस नहीं हो सकता है। इसका फ्रंट कैमरा काफी अच्छा है। 20MP Front Camera सेल्फी के लिए बेस्ट साबित होता है।
Poco F4 5G प्रोसेसर
Poco F4 5G मे आपको Qualcomm Snapdragon 870 Processor मिलता है। अगर आपके फोन मे हैंगिंग ईशू फेस कर रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट चॉयस हो सकता है। इस फोन में आपको हैंगीग की समस्या नहीं होगी। स्पीड के लिहाज से भी ये बेस्ट है। फोन का प्रोसेसर कंपनी ने अच्छा दीया है। जिससे आपको गेमिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने वाली है। गेमिंग के लिए यह फोन बेहद पसंद आने वाला है। Redmi note 11 Pro plus 5G एक 108MP Camera ओर 8GB RAM वाला बेहतरीन स्मार्टफोन
बैटरी
Poco F4 5G में 4500 mAh Lithium-ion Polymer बैटरी लगाइ है। इसके साथ आपको 67W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन 11 मिनट में 50% तक चार्ज कर देता है। हमारा एक्सपीरियंस भी चार्जिंग को लेकर कुछ ऐसा ही है। क्विक ओर फास्ट चार्जिंग के मामले में ये स्मार्टफोन बेस्ट चॉयस हो सकता है। अगर आप चार्जिंग के साथ साथ मल्टी टास्किंग करते हैं तो फोन थोड़ा हीट करता है। कई बार हीटिंग ज्यादा हो जाती है। लेकिन सिर्फ चार्जिंग करने पर ये ईशू फेस करना पड़ता है।
Poco F4 की MRP 32,999 रुपए तक है और इसे 15% डिस्काउंट के बाद 27,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। ये Poco F4 तीन वैरिएंट (6GB+128GB), (8GB+128GB) और (12GB+256GB) में उपलब्ध हैं। कंपनी ने फोन की हर चीज पर बहुत बारीकि से काम किया है। यही वजह है कि इसे आप खरीद सकते हैं और ये आप हर जरूरत पर खरा उतरेगा।