Realme 10 5G: 8GB RAM के साथ 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी 15000 के अंदर
Realme 10 5G में 8 जीबी LPDDR4X रैम के साथ फोन में 6 जीबी तक वर्चुअल रैम भी मिलेगा। और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।
साथ मे मीडियाटेक Dimensity 700 5G प्रोसेसर है
रियलमी ने अपना नए बजट फोन 10 5G को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Realme 10 का 5G वर्जन को चीन में लॉन्च किया गया है। रीअलमी 10 5G के साथ मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर है। इसमें त्रीपल रियर कैमरे भी हैं जिनमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है। साथ ही 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है।
Realme 10 5G की कीमत
रीअलमी 10 5G की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 1,299 चीनी युआन यानी करीबन 14,700 रुपये तक है। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला फोन मिलेगा, वहीं इसके 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,599 युआन यानी करीब 18,000 रुपए है।
यह भी पढ़े Realme 10 4G price and specifications in India
Realme 10 5G की स्पेसिफिकेशन
रीअलमी 10 5G में एंड्रॉयड 12 के साथ realme UI 3.0 मील जाता है। इसके साथ ही इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। साथ ही गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट है। डिस्प्ले के साथ NTS का कलर गेमट का भी सपोर्ट है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 5G प्रोसेसर है साथ में 8 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 6 जीबी तक वर्चुअल रैम भी मिलती हे और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।
Realme 10 5G का कैमरा
कैमरे की बात करें तो रियलमी के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। फोन का दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। ओर एक पोट्रेट लेंस भी है। कैमरे के साथ ही पैनोरमा, HDR, पोट्रेट, सुपर मैक्रो, AI ब्यूटी जैसे मोड मिलते हैं। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़े Vivo V25 Pro 5G Review: कलर चेंजिंग डिजाइन के साथ कैमरा परफॉर्मेंस हे शानदार
Realm 10 5G की बैटरी
रीअलमी 10 5G में 5000mAh की बैटरी है। साथ ही UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए फोनमे 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, GPS/AGPS, ग्लोनास और 3.5mm का ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मील जाता है