Realme narzo 30 phone 6GB RAM and 128GB storage 15,499 price
REALME NARZO 30 48MP CAMERA 5000MAH BATTERY AND UP TO 6GB RAM + 128GB STORAGE FEATUR के साथ
Realme ने हाल में ही नारजो सीरीज में दो नए मॉडल के स्मार्टफोन रीअलमी NARZO 30 और narzo 30 5G लॉन्च किए हैं। हालाँकि दोनों ही स्मार्टफोन शानदार फीचर्स के साथ किफायती कीमत पर आते हैं। तो आइए जानते हे इनके बारे मे।
Realme narzo 30 की Display
इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है और ब्राइटनेस 580 nits है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। जो इस फोन को बेहतर बनाता है।
Realme Narzo 30 की स्पेसिफिकेशन
यह फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढाया जा सकता है। इस मेंबर्स एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है।
Realme Narzo 30 का कैमरा
जब फोन के कैमरे की बात करे तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। साथ मे तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी ओर वीडियोकेल के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का लेंस है।
![Realme narzo 30](https://heervnod.com/wp-content/uploads/2021/09/Screenshot_20210907-102758_Chrome.jpg)
Narzo 30 की बैटरी
फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 32 दिनों के स्टैंडबाय का कम्पनी ने दावा किया गया है। बैटरी के साथ 30W डर्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। जिससे 65 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी ऐसा बताया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ दीया हे Realme 9 4G Review: कैसा हे यह 108MP कैमरा फोन जाने
रीयलमी Narzo 30 की कीमत
यह फोन 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत AMAZON पर 15,499 रुपये है। रीअलमी Narzo 30 फोन को रेसिंग ब्लू और रेसिंग सिल्वर कलर में भी खरीदा जा सकता है।