Realme Watch 3 Pro Review : 1.78″ AMOLED Display ब्लूटूथ कॉलिंग और GPS Tracking

Published by atharv on

Realme Watch 3 Pro को रियलमी ने हाल ही में अपनी स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है। इस वॉच में इनबिल्ट जीपीएस के साथ कॉलिंग फीचर्स की सुविधा मिलती है। वॉच मे 1.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई हे जीसमे 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। कुछ दिनों तक इसका इस्तेमाल कर इस के डिजाइन ओर परफॉर्मेंस केसे रही इसका रिव्यू लेकर आए है।

Realme Watch 3 Pro Review 1.78″ Smart AOD AMOLED Display के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग और हाइ परफॉर्मेंस माइक्रोफोन के साथ जीपीएस, हेल्थ ट्रैकिंग IP68 water resistant

Realme Watch 3 Pro Review: डिजाइन

इस रियलमी की Watch की डिजाइन मेटल-प्लास्टिक बिल्ड फ्रेम और साथ रेक्टेंगुलर स्टाइल में मिलती है। यह वॉच देखने में बहुत प्रीमियम है और हाथ में पहनने के बाद फील भी अच्छा देती है। वॉच में सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ प्लास्टिक बकल मिलता जाता है। इसके स्ट्रैप और बकल की क्वालिटी बढ़िया है।  वॉच लाइट वेट और एक अच्छी बिल्ड फ्रेम के साथ आती हे वॉच के राइट साइड में एक फिजिकल बटन मील गया है, जीसका इस्तेमाल पावर ऑन-ऑफ, नेविगेशन और अन्य एप ऑपन करने के लिए किया जा सकता है। Watch 3 Pro ब्लैक और ग्रे दो कलर ऑप्शन मे आती है।

  Realme Watch 3 Pro Review

Realme Watch 3 Pro Review: डिस्प्ले

Watch 3 Pro में आपको 1.78 इंच की एचडी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मीलती है, जो (368×448 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इस वॉच की ब्राइटनेस अच्छी है। इसको धूप में भी वॉच को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। डिस्प्ले के साथ 68.7 का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। डिस्प्ले की क्वालिटी अच्छी हे आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली। 

Also Read Realme 9i 5G Review : आकर्षक डिजाइन वाला 50MP Camera And 5000mAh Battery वाला स्मार्टफोन

Realme Watch 3 Pro Review: परफॉर्मेंस

Realme Watch 3 Pro में कॉलिंग का सपोर्ट मीलता है। ओर वॉच में माइक और स्पीकर की क्वालिटी अच्छी है।  इन-डोर और आउट-डोर दोनों जगह हमें कॉलिंग में अच्छा एक्सपीरियंस मिला जीससे कॉलिंग के दौरान आपको कोई समस्या नहीं आने वाली  

वॉच के साथ-साथ इनबिल्ट जीपीएस का सपोर्ट भी दिया गया है, अन्य फीचर्स के लिए इसमे मल्टीपल वॉच फेसेस और 110 से जयादा स्पोर्ट्स मोड और रनिंग, वॉकिंग और साइकिलिंग जैसे 5 मैजर स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं  इसमें रनिंग, वॉकिंग और जेसे फीचर्स का इस्तेमाल किया,

इसकी एक्यूरेसी भी कीमत के अच्छी रही इसके साथ 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर और SpO2 सेंसर, के साथ स्ट्रेस मॉनिटर, स्लीप मॉनिटरिंग और एक्सेलेरोमीटर सेंसर की सुविधा भी मिलती है। परफॉर्मेंस के हिसाब से यह वॉच ठीक रही

Realme Watch 3 Pro Review: बैटरी

रीअलमी वॉच 3 प्रो में 325mAh की बैटरीहै, जिसको लेकर कंपनीने दावा हे की यह एक बार फुल चार्ज करने पर 10 दिन तक का बैटरी बैकअप दे सकती है। साथ ही वॉच को मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट मीला हे जीससे 1.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। बैटरी को लेकर वॉच मे कोई दिक्कत देखने को नहीं मिली है। नॉर्मल यूज में कॉलिंग के साथ तीन दिन तक आसानी और बिना कॉलिंग के एक हफ्ते तक बैटरी बैकअप ले सकते हैं।Realme Watch 3 Pro मे ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। Also Read Oppo A77s : 8GB RAM and 50MP camera जानिए कीमत और ऑफर

इस वॉच को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों ओएस मे कनेक्ट किया जा सकता है। क्विक रिप्लाई, रिमाइंडर, अलार्म, मौसम अपडेट, म्यूजिक जैसे वॉच में अन्य कनेक्टिविटी के लिए मीलती हे और इसमे कैमरा कंट्रोल, कैलकुलेटर और फाइंड माय फोन का विकल्प भी है। साथ ही साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए इस वॉच को IP68 की रेटिंग मिली है, कुल मिलाकर कहा जाए तो इस वॉच के फीचर्स ओर परफॉर्मेंस के लिहाज से इस कीमत पर एक अच्छा ऑप्शन साबित होता है। 


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।