Redmi 11 Prime 5G Review :12,999 की कीमत पर अच्छा एक्सपीरियंस ?

Published by atharv on

Redmi 11 Prime 5G Review: इस फोन कुछ ही समय पहले भारतमें लॉन्च किया गया था। Redmi 11 Prime 5G कंपनी का एक बजट स्मार्टफोन है। फोन को लगातार कुछ दिन तक इस्तेमाल करने के बाद इस फोन की परफॉर्मेंस, बैटरी और डिस्प्ले कैसी है, यह सब आपको इस रिव्यु मे बताएगे।

Redmi 11 Prime 5G Review:  12,999 रुपये की शुरुआती कीमत मे आने वाले इस फोन का लुक कैसा है, परफॉर्मेंस कैसी है, बैटरी और डिस्प्ले कैसा है,  कुछ समय तक इस्तेमाल करने के बाद हमारा एक्सपीरियंस इस फोन के साथ कैसा रहा वह आज हम आपको यहां बता रहे हैं।

Redmi 11 Prime 5G Review

Redmi 11 Prime 5G की डिजाइन और डिस्प्ले:

इस फोन की डिजाइन फ्लैट फ्रेम है। जीससे इसके एजेज मुझे थोड़े शार्प लगे। लेकिन फोन मुझे काफी कॉम्पैक्ट लगा। ओर इसे एक हाथ से इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसका बैक पैनल और फ्रेम प्लास्टिक मैटेरियल से बना हुआ हे। हमारे पास इस फोन का मैडो ग्रीन कलर आया है। देखने में एवरेज लग रहा है। फोन के लेफ्ट साइड सिम ट्रे दी है। वहीं इसके राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर पावर बटन्स दिए गए है।

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.58 इंच का FHD plus डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। आप इस फोन के डिस्प्ले पर वीडियोज आसानी से एचडी कंटेंट देखने का मजा मिलेगा। हालांकि, मैं ये तो नहीं कह सकता कि फोन का डिस्प्ले बहुत अच्छा है क्योंकि इसी सेगमेंट के कुछ और ऐसे फोन्स हैं जिनमें इससे बेहतर डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है। धूप में जाकर फोन का इस्तेमाल करना हो तो आपको फोनकी ब्राइटनेस को फुल करना होगा।

यह भी पढ़े Samsung Galaxy M04 8GB रैम,13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ सिफॅ 8,499 रुपए मे

Redmi 11 Prime 5G की परफॉर्मेंस:

स्मार्टफोन 7nm MediaTek Dimensity 700 SoC से लैस है। इसमें 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। जितने दिन मैंने इस फोन का इस्तेमाल किया उतने दिन इस फोन की परफॉर्मेंस बहूत बढीया रही डे टू डे लाइफ में फोन का एक्सपीरियंस ठीक रहा फोनमे जैसे सोशल मीडिया ब्राउज करना, इंटरनेट चलाना, कॉलिंग वो सब अच्छे से किए जा सकते हैं। इस दौरान फोनमे हमें किसी भी तरह का हैंग या लैंग इश्यू देखने को नहीं मिला।  नॉर्मल यूसेज के लिए यह फोन एक सही विकल्प साबित हो सकता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह काफी स्मूद काम करता है। मल्टीटास्किंग के लिए फोन सही विकल्प है लेकीन एक ऐप से दूसरी ऐपमे जंप करना आसान था लेकिन बीच-बीच में फोन स्लो होने की परेशानी देखने को मिली। 

अगर आप गेमिंग के हिसाब से फोन ढूंढ रहे हैं तो आपको यह फोन आपको निराश कर सकता है। फोन में जब मैंने हैवी गेम खेलने का ट्राई किया तो इसका एक्सपीरियंस बहुत अच्छा नहीं रहा। हैवी गेमिंग के दौरान फोन में लैग इश्यू दिखाई दिया। ग्राफिक्स के लिहाज से एक्सपीरियंस ठीक रहा, बहुत अच्छा तो नही पर अगर आप हैवी गेमिंग के बजाय लो ग्राफिक्स वाले गेम इस फोन पर खेलते हैं तो आपको अच्छा एक्पीसिरंय मिल सकता है। इसमें Android 12 पर आधारित MIUI 13 दिया गया है। फोन में कई थर्ड पार्टी ऐप्स हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन जीस ऐप्स को आप इस्तेमाल न करना हो उसे डिलीट भी कर सकते हैं। 

Redmi 11 Prime 5G का कैमरा:

फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जीसमे फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मीलता है। अच्छी रोशनी हे तो फोन के प्राइमरी कैमरा से काफी अच्छी फोटो ली जा सकती हैं। फोटोज के कलर्स एकदम नैचुरल आते हैं। साथ ही आपको डिटेलिंग भी बढीया मिलती है। लेकिन रातकी रोशनी में फोटो कैप्चर करना थोड़ा मुश्किल है। उसमे आपको फोटो की डिटेलिंग बहुत अच्छी नहीं मिलेगी। फोनका नाइट मोड भी उतना इफेक्टिव नहीं है। इसमे पिक्चर्स क्लियर नजर नहीं आते

यह भी पढ़े Oppo A58 5G 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के ओर 6.65 इंच डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च

फोन में सेल्फी और वीडियोकोल के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इससे अच्छी लाइट में अच्छी सेल्फीज ली जा सकती हैं लेकिन रात के समय सेल्फीज जयादा अच्छी नहीं आती हैं। रियर और फ्रंट कैमरा से अच्छे पोट्रेट शॉट्स कैप्चर होते हैं। इसमें सही से बैकग्राउंट  ब्लर किया जा सकता है।

Redmi 11 Prime 5G की बैटरी: 

इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है।  बैटरी लाइफ के मामले में फोन काफी अच्छा काम करता है। एवरेज यूज करने पर फोन की बैटरी एक से डेढ़ दिन तक साथ निभा सकती है। लेकिन अगर आप फोन को हैवी गेमिंग या फिर हैवी यूसेज के लिए इस्तेमाल करते हैं तो फोन की बैटरी करीब 1 दिन तक चलती है। फोन को फुल चार्ज होने में करीब दो घंटे तक का समय लगता है।

अगर आप एक औसत यूजर हैं ओर फोन पर बहुत ज्यादा हैवी काम नहीं करने हैं तो आपके लिए यह फोन एक सही विकल्प साबित हे फोन का एक वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज 12,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।