Redmi 9i पर मिल रहा हे ऑफर 4GB RAM, 13MP रियर केमेरा के साथ Flipkart Sale से सिर्फ ₹382 की EMI पर खरीद सकते हो
Redmi 9i के बेस वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज 8,799 रुपये मे मीलता हे, जबकि इसका 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 10,995 रुपये है।
5000MAH BATTERY 4GB RAM 13MP REAR AND 5MP SELFIE CAMERA FEATURED REDMI 9I IN FLIPKART SALE WITH NO COST EMI OFFER:
FLIPKART पर हो रही स्मार्टफोन कार्निवल सेल में स्मार्टफोन पर DISCOUNT, EMI और EXCHANGE OFFER मिल रहा है। अगर आप एक किफायती ओर बढिया स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो आप Redmi 9i खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन आकर्षक कीमत पर शानदार फीचर के साथ आता है।
FLIPKART SALE में मिलने वाले इस स्मार्टफोन में आपको 13MP का रियर और 5MP का सेल्फी कैमरा, 5000MAH की बैटरी और 4GB RAM मिलता है।आइए देखे इस स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स और इसकी खास बातें।
Redmi 9i की Display
रेडमी 9i स्मार्टफोन में आपको 1600 x 720 Pixels रेजलूशन वाला 6.53-inch का HD+ IPS डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 20:9 स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। स्मार्टफोन में वाटर ड्रॉप स्टाइल नॉच मिलती है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा हुआ है।
Redmi 9i की Specifications
यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G25 चिपसेट पर काम करता है, जो 4GB RAM के साथ आता है। इसमें आपको दो स्टोरेज वेरिएंट 64GB और 128GB का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप 512GB तक बढ़ा सकते है।
![Redmi 9i](https://heervnod.com/wp-content/uploads/2021/09/Screenshot_20210905-141025_Chrome-631x1024.jpg)
Redmi 9i के Camera features
इस फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो 13MP का है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है। डुअल सिम सपोर्ट देने वाला यह स्मार्टफोन Android 10 पर काम करता है।
Redmi 9i की Battery
इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में Android 10 पर बेस्ड MIUI 12 मीलता है। साथ मे कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, और IR ब्लास्टर दीया गया है।
Redmi 9i की कीमत
इस फोन के बेस वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज 8,799 रुपये मे मीलता है, जबकि इसका 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 10,995 रुपये है। स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन मे Midnight Black, Nature Green और Sea Blue कलर में आता है। Flipkart Sale से आप फोन को Discount पर खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को आप AMAZON से भी खरीद सकते हो।