आ रहा है रैडमी का स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर वाला पहला Redmi Note 12 Turbo फोन

Published by atharv on

स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी ने हाल ही में अपने यूजर्स को Redmi Note 12 series का तोहफा दिया था। वहीं कंपनी इस लाइनअप के एक और पावरफुल स्मार्टफोन Redmi Note 12 टर्बो के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए हैं। यह फोन OLED डिस्प्ले के साथ 1TB तक स्टोरेज से लैस होगा। 

Redmi Note 12 Turbo price in India

रेडमी ने अपने नए मिड रेंज स्मार्टफोन Redmi Note 12 Turbo को 28 मार्च को लॉन्च करने की तैयारी करली है। रैडमी इस फोन को Redmi Note 12 Pro Plus 5G के अपग्रेडेशन वर्जन के तौर पर पेश कर सकती है। वहीं कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए हैं। इसमें OLED डिस्प्ले के साथ फोन 1TB तक स्टोरेज से लैस होगा। वहीं फोन में नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर दीया जाएगा जो कंपनी के दावा के मुताबिक इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला फोन होगा। 

ऐसे रहेगें Redmi Note 12 Turbo के फीचर्स

फोन में पंच होल डिजाइन में 6.67 इंच का 12 बिट OLED डिस्प्ले पैनल मिलेगा, जीसके साथ HDR10+ और 1920Hz पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन (PWM) डिमिंग का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी के मुताबिक, Redmi Note 12 टर्बो मे 16GB तक रैम और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज दीया जाएगा.

यह स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर वाला पहला होगा जीसके ऑफिशियल लॉन्च से पहले कंपनी ने आगामी Redmi Note 12 Turbo के कुछ प्रमुख फीचर्स की पुष्टि की है। कंपनी के अनुसार, स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर 4nm प्रोसेस पर आधारित है और इसकी प्रोसेसर की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.91GHz है। यह एड्रेनो 725 जीपीयू के साथ आता है। जीससे यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर की तुलना में 50 प्रतिशत बेहतर परफॉरमेंस का दावा किया गया है।

यह भी पढ़े 16जीबी रैम और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ टेक्नो ने लॉन्च कीया Tecno Spark 10 Pro

Redmi Note 12 ट्रबो कै कैमरा फीचर्स

शाओमी ने इस नऐ फोन की डिजाइन और कैमरा सेटअप का भी खुलासा किया है। रेडमी note 12 टर्बो की डिजाइन काफी हद तक Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro Plus 5G जैसी ही होगी,जीसमें एक फ्लैट फ्रेम डिजाइन है और बैक पैनल की तरफ तीन राउंड कैमरा रिंग हैं.

वहीं Redmi Note 12 Turbo में रियर में एक एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा। और दो अन्य कैमरे अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो लेंस होंगे.

वहीं बात करें फोन की बैटरी क्षमता की तो इसके साथ 5,500 एमएएच की बैटरी मीलेगी, जीसके साथ 67 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, NFC और ऑडियो जैक का सपोर्ट भी मिल सकता है। 

यह भी पढ़े Realme C55 : सिर्फ 549 रुपए मे खरीदे, मीलता है 64MP कैमरा और 8 जीबी रैम


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।