Nokia G22 आ गया नोकिया का सस्ता मोबाइल, चुटकी मे खुद ही कर सकेंगे रिपेयरिंग
Nokia G22 स्मार्टफोन के अंदर खुद ही यूजर्स डिस्प्ले को बदल सकेंगे इसके चार्जिंग पोर्ट को भी रिप्लेस कर सकेंगे और फ्लैट बैटरी की समस्या को खुद ही दूर कर सकेंगे। यह सब करने के लिए iFixit की ओर से यूजर्स को पूरी जानकारी मिलेगी । साथही इसमे कंपनी के मुताबिक वारंटी खत्म होने के बाद भी iFixit की ओर से सपोर्ट मिलता रहेगा।

HMD ग्लोबल ने अपने नए फोन iFixit की साझेदारी में Nokia G22 को लॉन्च कर दिया है। Nokia G22 नोकिया का पहला फोन है जिसे आप खुद घर पर ही इसकी बेसिक चीजै रिपेयरिंग कर सकेंगे। जीसमे Nokia G22 के यूजर्स डिस्प्ले को बदल सकेंगे, और फ्लैट बैटरी की समस्या आदी को खुद ही दूर कर सकेंगे। इसके लिए iFixit की तरफ से यूजर्स को इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी। ओर वारंटी खत्म होने के बाद भी iFixit की ओर से सपोर्ट मिलता रहेगा।
यह भी पढ़े Xiaomi 13 Pro हुआ लॉन्च, कीमत उडा देगी होंश, मीलते हे 50MP के तीन कैमरा
Nokia G22 स्मार्टफोन की कीमत
कीमत की बात करे तो Nokia के इस फोन मे 6 जीबी रैम के साथ 2 जीबी वर्चुअल रैम के सपोर्ट दीया गया है इसके साथ 64 जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 179 यूरो यानी करीबन 15,700 रुपये है। वहीं फोन के 128 जीबी का भी एक वेरियंट पेश कीया है। हालांकी भारतीय मार्केट में Nokia G22 कब लॉन्च होगा इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। स्मार्टफोन को मटओर ग्रे और लागून ब्लू कलर में पेश किया गया है।
नोकिया G22 की स्पेसिफिकेशन ओर फीचर्स
नोकिया के इस फोन में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मीलती है। परफॉर्मेंस के लिए Nokia G22 में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज के साथ Unisoc T606 प्रोसेसर दीया गया है। Nokia G22 में एंड्रॉयड 12 है।
कैमरे की बात करे तो नोकिया के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्त सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। कैमरे के साथ LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Nokia G22 में 5050mAh की बैटरी है इसके साथ 20W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। फोनकी बैटरी को लेकर तीन दिनों के बैकअप का दावा है। कनेक्टीवी के लिए Nokia G22 में WiFi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.0 ,और GPS के अलावा टाइप-सी पोर्ट और NFC का सपोर्ट है। ओर इसमे 3.5mm का हेडफोन जैक भी है।
यह भी पढ़े Fire-Boltt Blizzard Smartwatch कॉलिंग फीचर के साथ भारत में लॉन्च, Rolex की तरह दीखती है