Shehzada Ott release Date: कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म आएगी इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर

Published by atharv on

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्‍म ‘शहजादा’ र‍िलीज हो चुकी है. यह फिल्‍म 2020 की तेलुगु फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलु’ का ह‍िंदी रीमेक है, ज‍िसमें सुपरस्‍टार अल्‍लू अर्जुन के साथ पुजा हेगड़े लीड रोल मे नजर आए थे।

Shehzada Ott release

Shehzada Ott release Date hindi : शहजादा मे कार्तिक आर्यन, कृति सनोन , परेश रावल , मनीषा कोइराला , राजपाल यादव , रोनित रॉय और सचिन खेडेकर के जैसे कलाकार है।कार्तिक आर्यन की इस फिल्‍म को रोहित धवन ने डायरेक्‍ट किया है। 10 फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म को बॉक्‍स ऑफिस पर ‘पठान’ का तूफान देख मेकर्स ने रिलीज एक हफ्ते के लिए पोस्‍टपोन कर दी थी

Shehzada Ott release Date इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

शहजादा’ का बजट  85 करोड़ रुपये का है. जिसमें 65 करोड़ रुपये प्रोडक्शन खचॅ और बाकी 20 करोड़ रुपये प्रिंट और एडवरटाइजमेंट पर खर्च किए गए हैं. वहीं इस फिल्म के रिलीज से पहले ही इसके म्यूजिक राइट्स 10 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं.

साथही  ‘शहजादा’ के सैटेलाइट राइट्स 15 करोड़ रुपये में बिके हैं. वहीं रीपोटॅस की माने तो ‘शहजादा’ के ओटीटी राइट्स डिजिटल स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स को 40 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. वहीं शहजादा के ओवरसीज राइट्स 5 करोड़ रुपये में बिके हैं. शहजादा को रीपोटॅस के मुताबिक माचॅ मे ओटीटी प्लेटफॉर्म रीलीज कीया जा सकता है।

यह भी पढ़े Fire-Boltt Talk Ultra SmartWatch 5 शानदार फीचर्स

क्या हे शहजादा की कहानी

कहानी की बात करे तो इस फिल्म मे जिंदल एंटरप्राइजेस के मालिक रणदीप जिंदल और उनकी कंपनी में काम करने वाले बाल्मिकी  दोनो के घर में बेटे का जन्म होता है.वही बाल्मिकी दोनों बच्चों की अदला-बदली कर देता है. ऐसे में जिंदल कंपनी का इकलौता मालिक बंटू  एक मामूली से क्लर्क का बेटा बनकर रह जाता है और वहीं उस क्लर्क का बेटा राज को सारे असो आराम मीलता  है. अपनी फूटी किस्मत के चलते बंटू को हमेशा सेकेंड हैंड चीजों से गुजारा करना पड़ता है. वहा नौकरी ढूंढते ढूंढते  बंटू की मुलाकात समारा से होती है. समारा को देख बंटू उसके प्यार में पड़ जाता है.

इसी बीच उसे सच्चाई का भी पता लगता है की वह जिंदल एंटरप्राइजेस का एक लगता वारिस हे . फीर  फिल्म कीकहानी यहीं से एक नया मोड़ लेती है. ओर क्या बंटू अपनी सच्चाई जिंदल फैमिली को बता पाएगा साथ ही वहीं क्या परिवार बंटू को अपनाने के लिए तैयार है? कया होगा समारा और बंटू की लव स्टोरी का यह सब कार्तिक आर्यन की इस फिल्‍म मे हे

यह भी पढ़े Oppo Reno 8T 5G Review: शानदार डिजाइन के साथ अच्छे कैमरा फीचर्स


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।