SIM Port Kaise Kare बीना नंबर बदले

Published by atharv on

SIM Port Kaise Kare : बिना फोन नंबर बदले कंपनी करें चेंज! जाने फास्ट तरीका घर पर ही डिलीवर होगी नई सिम कार्ड

अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करना बहुत आसान है। आपके एरिया के बेस्ट नेटवर्क कवरेज वाले कंपनी में बिना कीसी झंझट के फ्री में नंबर पोर्ट करवा सकते हैं। इस प्रोसेस को Mobile Number Portability यानी MNPकहते है। SIM Port Kaise Kare यह बताएंगे

SIM Port Kaise Kare

SIM Port Kaise Kare : इंडियन टेलीकॉम मार्केट मे चल रही कॉम्पिटिशन किसी से छिपी नहीं है। Reliance Jio, Airtel और VI सहित देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL भी इसी प्रयास में लगी हुई है कि अधिक से अधिक ग्राहकों को खुद से केसे जोड़ा जाए। कोइ कंपनि नहीं चाहती हैं कि कस्टमर्स इनका नेटवर्क छोड़कर दूसरी कंपनी को चुनें। लेकिन फिर भी ऐसा होता है कि आम आदमी अपनी टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क, इंटरनेट और अन्य सर्विस से परेशान हो जाता है कि वह उसे छोड़ देना चाहता है। अपनी सीम कंपनी और नेटवर्क से परेशान ऐसे ही गाहको के लिए आज हम ऐसा आसान सा तरीका लेकर आए हैं जिसके जरिये वह घर बैठे बैठे ही अपने मोबाइल नंबर को दूसरी कंपनी मे ट्रांसफर कर सकते हैं।  

बिना नंबर बदलें कंपनी होगी चेंज 

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें यूजर को अपना मोबाइल नंबर बदलने की जरूरत नही होती। मतलब फोन नंबर तो वही रहता है लेकिन उसका ऑपरेटर यानी कि मोबाइल सविॅस कंपनी बदल जाती है। MNP सर्विस से यूजर्स अपनी मर्जी के अनुसार अपनी मोबाइल कंपनी भी चुन सकते हैं। ग्राहकों जिस कंपनी के नेटवर्क से जुड़ना चाहते हैं, वह मोबाइल कंपनी अपनी खुद की सिम देती हे जिसमें मोबाइल नंबर वही पहले वाला होता है। 

यह भी पढ़े Moto G53 5G 50MP कैमरा और 50005000mAh की बैटरी के साथ सस्ता स्मार्टफोन

नंबर पोर्ट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे।

* अपने फोन के अंदर SMS बॉक्स खोलें उसमे नया मैसेज लिखने का ऑप्शन खोलें।यहां PORT लिखे और एक स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर टाईप करें। जेसे की : PORT 901*****11

* मैसेज टाईप हो जाने के बाद मैसेज को 1900 नंबर पर सेंड कर दें। मैसेज सेंड होते ही आपको 1901 नंबर से एक नया मैसेज प्राप्त होगा जो आया हुआ होगा। 

* आपको बता दे की यह पोर्टिंग कोड तब ही प्राप्त होगा जब आपके फोनका बिल पूरी तरह से पेड होगा। 

* 1901 नंबर से प्राप्त हुए मैसेज में 8 अंको का यूनिक कोड दीया होगा। जीसे पोर्टिंग कोड या UPC भी कहा जाता है।

* इस 8 अंको के कोड में शुरू मे दो इंग्लिश के लेटर होंगे और बाकी के 6 डिजिट होंगी।

* यह पोर्टिंग कोड कुछ दिनों के लिए ही मान्य रहता है और इस दिनों के अंदर ही इस कोड को यूज़ किया जा सकता है।

* इस यूनिक दीए गऐ पोर्टिंग कोड को आप उस कंपनी के स्टोर पर लेकर जाना है, जिस कंपनी के नेटवर्क मे आप अपना नंबर चेंज करना चाहते हैं।

* आउटलेट पर एक एप्लीकेशन फॉर्म भरवाया जाएगा और इसके साथ ही नई सिम दे दी जाएगी। आज कल टेलीकॉम कंपनियां होम डिलीवरी भी करती है और ये सभी प्रोसेस डोर स्टेप मे भी होने लगे हैं। जीससे युजर को कोई दिक्कत ना आए     

PostPaid नंबर भी कर सकते हैं पोर्ट   PrePaid के अलावा PostPaid दोनों तरह से यूजर्स MNP सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। जो ग्राहक अपने मौजूदा टेलीकॉम नेटवर्क को छोड़कर दूसरी कंपनी से जुड़ना चाहते हैं, उसके लिए आगे बताया है कि किस तरह से आप  एक कंपनी के नंबर को दूसरी कंपनी के नंबर में बदला जा सकता है। 


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।