OnePlus Buds Pro 2R 39 घंटे की बैटरी लाइफ और ANC सपोर्ट के साथ हुए लॉन्च

Published by atharv on

OnePlus Cloud 11 इवेंट में OnePlus Buds Pro 2 को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है. इसको प्रीमियम सेगमेंट में उतारा गया है इस ट्रू वायरलेस स्टीरियो या TWS ईयरफोन्स को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 39 घंटे तक चार्जिंग केस के साथ निभाती है. ईयरबड्स में 11mm + 6mm डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं.. 

OnePlus Buds Pro 2R

OnePlus Buds Pro 2 की कीमत और उपलब्धता OnePlus Buds Pro 2 की भारत में कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. इन ईयरबड्स को दो Arbor Green और Obsidian Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इयरबड्स की प्री-ऑर्डर शुरू हो गई हे इसकी सेल 14 फरवरी से शुरू होगी. इस OnePlus Buds Pro 2 को कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसको ई-कॉमर्स साइट Amazon India, Flipkart, Myntra, जेसे सेलेक्टेड पार्टनर स्टोर्स पर भी बेचा जाएगा. कंपनी ने इसके स्पेशल वैरिएंट का OnePlus Buds Pro 2R भी है जिसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है और OnePlus Buds Pro 2R की सेल मार्च से शुरू होगी.

यह भी पढ़े Samsung Galaxy S23 Ultra आज तक का सबसे पावरफुल फोन

OnePlus Buds Pro 2 के फीचर्स और  स्पेसिफिकेशन्स  

OnePlus Buds Pro 2 में ANC  सपोर्ट  के साथ 11mm वुफर्स 6mm ट्वीटर्स के साथ दिए गए हैं. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह 48dB एक्सटर्नल नॉइज को ब्लॉक कर सकता है. इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड भी दिया गया है. जीससे यूजर्स एम्बियंट साउंड को सुन सकते हैं. बनपलस के इस ईयरबड को लेकर कहा गया है कि बैटरी लाइफ 9 घंटे की है. कंपनी का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ ANC ऑफ के साथ 39 घंटे और ANC ऑन में 25 घंटे और तक की बैटरी लाइफ मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमे Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया है.  

वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP55 रेटिंग दी गई है. इसमे 10Hz से 40,000Hz फ्रीक्वेंसी रेंज है. साथ ही ईयरफोन्स में IMU सेंसर्स दिए गए हैं. इसको Dynaudio के साथ पार्टनरशिप करके तैयार किया गया है.

यह भी पढ़े OnePlus 11R 5G Price in India स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेनरेशन 1 5G प्रोसेसर ओर 16 जीबी रैम


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।