Tecno Spark 8P Review 5000mAh बैटरी वाला लो बजट स्मार्टफोन

Published by atharv on

Tecno Spark 8P Review: 5000mAh बैटरी के साथ आने वाला सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन 50MP camera के साथ बजट रेंज के लिहाज से और गेमिंग के लिए आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

भारतीय मार्केट मे टेक्नो एक के बाद एक गेमिंग स्मार्टफोन सेगमेंट में नई पेशकश कर रहा है। हालही मे  कंपनी ने अपना एक दमदार गेमिंग फोन  Pova 3 को लॉन्च किया था जो बजट रेंज में आता है। उसके कुछ समय के बाद ही कंपनी ने हाल ही में अपना  एक और सस्ता फोन Tecno Spark 8P को पेश किया था। ये स्मार्टफोन गेमिंग फोन पर  है और इस फोन को कुछ दिनों तक इस्तेमाल करके आपके लिए यहां इसका फुल रिव्यू लेकर आए है। जिसमें हमने  इसके डिजाइन, बैटरी, कैमरा, परफॉर्मेंस और प्रोसेसर के बारे में डिटेल से बताया गया है। इक बजट रेंज के हिसाब से फोन में कुछ अच्छे फीचर्स और साथ ही इसमें कुछ कमियां भी हैं। अगर आप ये गेमिंग फोन खरीदने चाहते हैं तो इससे पहले इन बातों को जरूर ध्यान में रखें जीससै आप इस फोन को अपने हिसाब से खरीद सके। जानते हे इस Tecno Spark 8P Review मे।

Techno Spark 8P
RAM4GB RAM and 64GB Storage
ProcessorMediaTek Helio G85
Camera50MP+2MP Rear Camera
8MP Front Camera
Display6.6 inch IPS LCD
Battery5000mAh

Tecno Spark 8P Review डिजाइन
इस फोन की डिजाइन की बात कर तो इसका बैक पैनल प्लास्टिक है जिसका कैमरा पैनल ग्लॉसी है और बैक कवर मैट् लुक में है। फोन की डिजाइन कंपनी के दूसरे फोन से थोड़ा अलग है लेकिन, यह काफी ज्यादा अट्रैक्टिव नहीं लगा। कंपनी की ओर से दिए जाने वाले सिलिकॉन बैक कवर की फुल कवरेज नहीं जिससे फोन को हाथ में पकड़ने पर ग्लॉसी पैनल पर फ्रिंगरप्रिट्स की दिक्कत काफी ज्यादा होती है। इसी के साथ, यह फोन काफी लाइटवेट है और इसे एक हाथ से आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के बैजेल्स पतले हैं। फोन के अंदर साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन वॉटर रेजिस्टेंट के साथ आता हे  जिसके लिए इसमें IPX2 स्पलैश प्रूफ रेटिंग का सपोर्ट है।

Tecno Spark 8P का डिस्प्ले
फोन में 6.6 इंच का FHD+ IPS डिस्प्ले लगा हुआ है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। हालांकि इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होता तो ज्यादा अचछा होता क्योंकि इस रेंज के दूसरे कंपनियां इस बजट में 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर कर रही हैं। फोन की ब्राइटनेस अच्छी हे  जिससे धूप में 100% ब्राइटनेस करने पर फोन इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं होती हे । हमने फोन पर काफी सारे ऐप्स पर ऑनलाइन कंटेंट को देखा तो फोन में कलरींग अच्छी लगी और व्यूइंग एक्सपीरियंस भी काफी बेहतर था। गेमिंग के लिए इस फोन की डिस्प्ले अच्छी हे।

Tecno Spark 8P का प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करे तो फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट से लैस है, जिससे फोन मल्टी टास्किंग में अच्छा रहा। एक बार में इसमे  6-7 ऐप्स ओपन करने और इस्तेमाल करने पर फोन में हैंग होने की दिक्कत नहीं हुई। फोन में 4gb रैम  मिलता है, इसी के साथ इसमे एक खास बात यह कि फोन में एक वर्चुअल रैम सपोर्ट का फीचर दिया गया है जिससे आप रैम को 3Gb तक और बढ़ाया जा सकता है। जिसमे कुल मिलाकर फोन की रैम 7gb तक हो जाती है।

Tecno Spark 8P का कैमरा
अगर बात की जाए इस फोन के कैमरा परफॉर्मेंस की तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का वाइड प्राइमरी रीअर कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और एक VGA लैंस है। इसके कैमरा से जब हमने डे लाइट में इससे  शॉट्स को लिए पिक्चर क्वालिटी अच्छा थी लेकिन, वहीं लो लाइट में पिक्चर ज्यादा खास अच्छी नहीं थी। हालांकि, फोन रात में या डॉर्क में पिक्चर कैप्चर करने के लिए फोन में सुपर नाइट मोड दिया गया है। वहीं फ्रंट सेल्फी के लिए फोन में 8MP का वाइड कैमरा है जिससे पिक्चर क्लिक करने पर फोटो की क्वालिटी थोड़ी डाउन लगती हे।

यह भी पढ़े Samsung Galaxy F23 5G Review कम कीमत पर शानदार फोन ! जाने रिव्यू

Tecno Spark 8P की बैटरी
फोन के बैटरी फीचर्स की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो फ्लैट चार्जिंग और 18w चार्जर को सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक, ये स्मार्टफोन को 60 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकती है। फोन का बैटरी बैकअप काफी अच्छा लगा है और इसे आप फुल चार्ज करने पर 24 घंटे और उससे ज्यादा समय के लिए लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है। गेमर्स के लिए इस फोन की बैटरी परफॉर्मेंस काफी अच्छी रहेगी, साथही मल्टी टास्किंग और डे-टू-डे वर्क के बाद भी फोन की बैटरी काफी लंबे समय तक काम करती है।


यह फोन सिंगल 4gb रैम और 64gb स्टोरेज वेरिएंट में मीलता है जिसकी भारत में कीमत 10,999 रुपये है। इसी के साथ फोन आपको 4 कलर ऑप्शन में मीलता है जिसमें टर्कॉइज सियान, अटलांटिक ब्लू, आइरिस पर्पल, ताहिती गोल्ड शामिल हैं।
बजट रेंज के लिहाज से और गेमिंग के लिए Tecno Spark 8P आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।  फोन का बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है जिससे यह स्मार्टफोन गेमर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

Categories: Reviews

atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।