Tecno Phantom V Fold, दो सेल्फी कैमरा के साथ भारत मे इस कीमत पर होगा लॉन्च

Published by atharv on

टेक्नो ने Mobile World Congress 2023 इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Fold को पेश किया है। वहीं कंपनी बहुत जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए अपना नया डिवाइस लॉन्च करने वाली हे .

Tecno Phantom V Fold Price in India

टेक्नो ने हाल ही मे Mobile World Congress 2023 इवेंट के दोरान अपना पहला फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold को पेश किया। MWC इवेंट में टेक्नो ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर कुछ जानकारी भी दी गई है.

साथ ही अब कंपनी भारतीय बाजार मे भी डिवाइस को पेश करने की तैयारी कर रही है। आपको पता हो की टेक्नो का यह फोल्डेबल फोन दुनिया के पहले लेफ्ट-राइट फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में पेश किया है। वहीं कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि टेक्नो का Tecno Phantom V Fold दो भारतीय यूजर्स के लिए जल्द ही पेश करने वाली हैं।

दो वैरिएंट में होगा पेश Tecno Phantom V Fold

कंपनी से मीली जानकारी के मुताबिक टेक्नो Phantom V Fold को भारतीय मार्केट मे दो वैरिएंट में पेश किया जाएगा। भारत में कंपनी Phantom V Fold को 12GB+256GB बेस वैरिएंट के साथ पेश करेगी। हालांकि, टेक्नो का नया फोन भारत में कब लॉन्‍च होगा उसकी कोई जानकारी उपलब्ध नही है ।

यह भी पढ़े Vivo V27 Pro : 50MP का फ्रंट कैमरा, डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च

बंद होने पर Phantom V Fold मे 6.42 इंच का कवर डिस्प्ले मीलेगा

टेक्नो का फोल्डेबल स्मार्टफोन बंद होने पर 6.42 इंच के कवर डिस्प्ले के साथ आता है। जबकि, डिवाइस खुलने पर इसका मेन डिस्प्ले 7.85 इंच का हो जाता है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन को 4nm MediaTek Dimensity 9000+ SoC प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। 

फीचर्स की बात करें तो, टेक्नो का फोल्डेबल डिवाइस बेक पैनल पर त्रीपल रियर कैमरा मिलते हैं। इसके अलावा फोन के फ्रंट मे दो कैमरे के साथ आएगा है। फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट फीचर के साथ आता है।

टेक्नो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करें तो फोनके बेस वैरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है । इसके दूसरे वैरिएंट 12GB+512GB स्टोरेज की कीमत 89,999 रुपये रहेगी।


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।