TECNO PHANTOM X2 13GB रैम और MediaTek Dimensity 9000 5G प्रोसेसर वाला दुनिया का सबसे पहला स्मार्टफोन
टेक्नो ने अपने नए फोन TECNO PHANTOM X2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। टेक्नो का यह PHANTOM X2 एक फ्लैगशिप फोन है साथ ही यह MediaTek Dimensity 9000 5G प्रोसेसर वाला दुनिया का सबसे पहला स्मार्टफोन है। इसका प्रोसेसर जो 4 नैनोमीटर प्रोसेस पर तैयार किया गया है। PHANTOM X2 के साथ ही टेक्नो ने अपनी एंट्री प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में की है।

TECNO PHANTOM X2 की कीमत
बात करे स्मार्टफोन की कीमत की तो 39,999 रुपये रखी गई है। टेक्नो के इस फोन को अमेजन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है। अगर 9 जनवरी तक TECNO PHANTOM X2 खरीदने वाले 100 लकी ग्राहकों को टेक्नो PHANTOM X3 मुफ्त में मिलेगा। टेक्नो ने इस फोन को स्टारडस्ट ग्रे और मूनलाइट सिल्वर में पेश किया गया है।
TECNO PHANTOM X2 की स्पेसिफिकेशन
टेक्नो PHANTOM X2 मे 6.8 इंच की FHD+ फ्लेक्सिबल एमोलेड डबल कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दी गई है। जिसके साथ P3 वाइड कलर गेमट का सपोर्ट मीलता है। फोन मे 120Hz का रिफ्रेश रेट मीलता है। डिस्प्ले की मजबूती के लिए स्मार्टफोन TUV SUD A रेटिंग मिली हुई है। फोन का फ्रेम मेटल का है।
फोनको लेकर बेस्ट परफॉरमेंस और बेस्ट कैमरा एक्सपेरियंस का दावा है। इसमें 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है।TECNO का PHANTOM X2 दुनिया का सबसे पहला 4nm मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर वाला फोन है बेस्ट गेमिंग एक्सेपिरंयस के लिए इसमें HyperEngine 5.0 दिया गया है। TECNO PHANTOM X2 में 115G band’s और डुअल SIM का सपोर्ट है।
यह भी पढ़े Fire Boltt Gladiator Smartwatch 5 GPS मोड के साथ Apple Watch ultra जैसी 2,499 की कीमत पर
TECNO PHANTOM X2 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो टेक्न PHANTOM X2 मे त्रीपल रियर कैमरे हैं जिनमें फोनका प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का RGBW(G+P) है जिसके साथ OIS अल्ट्रा क्लियर नाइट कैमरा का सपोर्ट दीया है। कैमरे से बेस्ट लो लाइट फोटोग्राफी का दावा कीया गया है। 13 मेगापिक्सल का दूसरा लेंस और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फोनमे कैमरे के साथ हाइब्रिड इमेज स्टेबलाइजेशन, डुअल वीडियो, वीडियो फिल्टर, वीडियो HDR, 4K टाइम लैप्स, 960FPS Slow Motion जैसे फीचर्स मीलते हैं। टेक्नो पेनथम X2 में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
टेक्नो PHANTOM X2 की बैटरी
टेक्नो के इस फोन में 45W चार्जर के साथ 5160mAh की बैटरी है जिसे लेकर 25 दिनों के स्टैंडबाय का दावा है। जीससे आप 23 घंटे लगातार आप वीडियो देख सकते हैं। दावा हे की महज 20 मिनट में बैटरी 50 फीसदी चार्ज हो जाएगी।