Vi Recharge plan: vodafone के इस सस्ते प्लान मे रोज 3GB डाटा, 1 साल का डिज्न प्लस होस्टार का सब्सक्रिप्शन

Published by atharv on

आज हम आपके लिए Vodafone idea के ऐसे शानदार प्लान लेकर आए हैं जो कम कीमत में अधिक बेनिफिट्स के साथ आता है, साथ ही प्लान मे आपको कई ओटीटी प्लेटफॉर्म की सुविधा भी मिल जाती है वहीं इसके साथ डिज्नी प्लस होस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मील जाता है.

Vi Recharge plan and vodafone idea news

Vi Recharge plan : जब बात मोबाइल को रिचार्ज करने की आती है तो हम एक ऐसा प्लान चाहते हैं जो कम कीमत कई सुविधाओं के साथ आता हो। सिर्फ ग्राहक ही नहीं बल्कि अपने यूजर्स को बनाएं रखने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियां भी ऐसा सोचती है। अगर आपको भी अपना नंबर रिचार्ज करना है और आप vodafone idea के ग्राहक हैं तो आपके लिए कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ आने वाले प्लान बड़े कामके हो सकते है.

Vodafone idea का 399 वाला प्लान

वोडाफोन के इस प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ सभी नेटवर्क पर अनलीमीटेड कोलिंग के और 2.5GB डेइली डेटा ऑफर करता है साथ ही इसके साथ रोज के 100 मेसेजेस फ्री मीलते हे, साथ ही वीकेंड डाटा रोलओवर के साथ 3 महीने का डिज्नी प्लस होस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मीलता है.

Vi Recharge plan 409 रुपए

वोडाफोन के इस 499 रुपए के प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ सभी नेटवर्क पर अनलीमीटेड कोलिंग के और 3GB डेइली डेटा ऑफर करता है साथ ही इसके साथ रोज के 100 SMS मीलते हे, साथ ही वीकेंड डाटा रोलओवर के साथ 3 महीने का डिज्नी प्लस होस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ रात के 12 से सुबह के 6 बजे तक फ्री अनलीमीटेड डाटा मीलता है.

Vi Recharge plan: 601 रुपए

Vi के इस 601 रुपए के प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ सभी नेटवर्क पर अनलीमीटेड कोलिंग के और डेइली 3GB डेटा ऑफर करता है, इस प्लान मे आपको 16GB ऐक्सट्रा मीलती है साथ ही इसके साथ रोज के 100 SMS मीलते हे, वहीं वीकेंड डाटा रोलओवर के साथ 1 साल का डिज्नी प्लस होस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ रात के 12 से सुबह के 6 बजे तक फ्री अनलीमीटेड डाटा मीलता है।

यह भी पढ़े Poco X5 5G हुआ लॉन्च, 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ मिलेगी 13 जीबी तक रैम


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।