Vivo T1 5G Review : 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 15,000 की कीमत पर 5G स्मार्टफोन ?

Published by atharv on

Vivo T1 5G Review फोनकी कीमत 15,990 रुपये से शुरू होती है। इस प्राइस में आपको 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल में भी लॉन्च किया गया है

वीवो इंडिया ने हाल ही भारत में अपने स्मार्टफोन की एक नई सीरीज, सीरीज T पेश की है। इसमे Vivo ने T1 5G  को लॉन्च किया गया है। वीवो की T सीरीज का सबसे पहले भारत में ही किसी फोन को लॉन्च किया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। यहा जाने VIVO T1 5G Review मे

Vivo T1 5G
RAM8GB RAM and 128GB storage
ProcessorQualcomm Snapdragon 695 5G
Camera50MP+2MP +2MP Rear camera
116MP Front Camera
Display6.58 inch Full-HD + LCD
Battery5000mAh

Vivo T1 5G Review: डिजाइन

किसी भी फोन का लुक काफी महत्वपूर्ण होता है जो किसी को भी पहली नजर मे दीवाना बना देता हे और इस मामले में Vivo T1 5G ने बाजी मार ली है। Vivo T1 5G का लुक पहली नजर मे काफी शानदार है। वीवो ने Vivo T1 5G में एयरक्राफ्ट लेजर डायरेक्ट इमेजिंग टेक्नोलॉजी वाली डिजाइन दी गई है ऐसा लगता है,  फोन का बैक पैनल काफी हद तक ओप्पो रेनो 7 सीरीज जैसा ही है। इसके बैक पैनल पर लाइट पड़ने पर शानदार रिफ्लेक्शन होता है। फोन का बैक पैनल फ्लैट डिजाइन वाला है, जबकि इसके किनारे थोडे कर्व्ड हैं। फोन में प्लास्टिक का फ्रेम मीलता है। इसमे सारे बटन राइट में ही दिए गए हैं। 

T1 फोन रैंबो फैंटसी और स्टारलाइट ब्लैक कलर में पेश किया गया है। फोन के बैक पैनल प्लास्टिक का है जो सिल्की स्मूथ फील के साथ आता है जैसे की ग्लास का हो। ओर बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट्स भी नहीं आते हैं। 20000  की इस रेंज में यह सबसे पतला 5जी फोन है।

Vivo T1 5G Review: डिस्प्ले

बात करे इसके डिस्प्ले की तो फोन में आपको 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है जीसका रिफ्रेश रेट 120Hz है साथ गेमिंग के दौरान 240Hz का सैंपलिंग रेट मिलता हे। साथ ही डिस्प्ले के साथ आई प्रोटेक्शन भी मिलता है। वीडियोज व्यूइंग और गेमिंग के लिए डिस्प्ले बढ़िया है,

Vivo T1 5G Review: परफॉर्मेंस

इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर है जो एंड्रॉयड 12 आधारित FunTouch OS 12 के साथ आता है। इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में 4 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है जरूरत पड़ने पर आप इसकी रैम 12 जीबी तक बढ़ सकती है।

फोन मे कुछ प्री-इंस्टॉल एप मिलते हैं जिन्हें आप अपनी सुविधानुसार डिलीट कर सकते हैं या यूज कर सकते है। आप इसमे Call of Duty: Mobile और अस्फाल्ट 9 जैसे गेम्स आराम से खेल सकते हैं। स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर गेमिंग में कोई दिक्कत नही आने देता फोन में गेम के लिए अलग से गेम स्पेस मिलता है। मल्टीटास्किंग भी इसमे बहुत आसानी से कर सकते हे साथ ही फोन मे कुलिंग सिस्टम मील जाता हे।

Vivo T1 5G Review: कैमरा

Vivo T1 5G में त्रीपल रियर कैमरा सेटअप मिलता हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। फ्रंट में सेल्फी ओर वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है फोन के 6 जीबी और 8 जीबी रैम वाले दोनो मॉडल के साथ सुपर नाइट मोड और मल्टी स्टाइल पोट्रेट मोड मिल जाता है।

यह भी पढ़े Vivo T1 44W Review: क्या यह स्मार्टफोन हे व्लॉग के लिए बढीया है ?

कैमरे के साथ ही एचडीआर, फिल्टर्स, और स्लो मोशन जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का हे वो पर्याप्त रौशनी में शार्प और अच्छी डीटेलिंग वाली तस्वीरें क्लिक करता है। कम रौशनी में थोड़ी दिक्कत आती है, हालांकि नाइट मोड ऑन करके इस मेंटेन कर सकते है।

2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस औसत तस्वीरें क्लिक करता है। 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से अच्छी तस्वीरें क्लिक होती है। डीटेलिंग अच्छी है।

यह भी पढ़े Samsung Galaxy F13 एक बेहद शानदार फीचर्स वाला फोन सिर्फ 15000 के अंदर

Vivo T1 5G Review: बैटरी लाइफ

इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया हे Vivo T1 में दी गई 5000mAh की बैटरी पूरे 1 दिन तक साथ देती है। ज्यादा गेमिंग और वीडियो देखने के बाद आपको इसे एक बार चार्ज करनी पड़ सकती है, साथ मे 18W का चार्जर मिलता जो कि करीब देढ घंटे में फोन को फुल चार्ज करता है। इसमें रिवर्स चार्जिंग भी मीलती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमे 5G, 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, हे साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

कुल मिलाकर कहें तो Vivo T1 5G इस  कीमत में ओवरऑल एक अच्छा ऑप्शन है,


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।