VIVO X80 Review: एक बेहतरीन केमेरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन
इस समय आपको भारतीय मार्केट में कई फोन्स मिल जाएगे जो बेहद दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। उन्हीं में से एक स्मार्टफोन हे Vivo का Vivo X80 । इस फ्लैगशिप फोन एक प्रोफशनल फोटोग्राफर से कम नहीं हे यह इसको यूज करने पर पता चला । इस फोन की डिजाइन, डिस्प्ले, बैटरी, परफॉर्मेंस समेत अन्य फीचर्स ने इन वक्त कैसा काम किया और क्या ये फोन आपके लिए एक बेस्ट विकल्प रहेगा या नहीं, ये हम आज आपको यहां बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं Vivo के इस फोन का हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा।
RAM | 8GB RAM and 128GB storage |
Processor | MediaTek Dimensity 9000 |
Camera | 50MP +12MP +12MP Rear camera 32MP Front Camera |
Display | 6.78 inch Full HD + AMOLED |
Battery | 4500mAh |
Vivo X80 Review : डिजाइन-डिस्प्ले
इस फोन की डिजाइन कि बात करे तो हमारे पास इस फोनका अर्बन ब्लू का कलर आया है इसे देखने में यह फोन बेहद ही क्लासी लग रहा है। फोन एकदम प्रीमियम लुक देता है और इसका कैमरा प्लेसमेंट बेहद ही शानदार रखा गया है। इस फोन का कैमरा पैनल रेक्टेंगल शेप में है और उस पर राउंड पैनल दीए है जिसमें कैमरा को फिक्स किया गया है। राइट साइड की बात करे तो यहा पर पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिया गया है। फोन दीखने मे थोड़ा बड़ा है लेकिन इससे कोई दिक्कत नही क्योंकि फोन हाथ में काफी अच्छा लगता हे फोन स्लिपरी काफी है, लेकिन आपको सेम कलर का कवर भी मिलेगा। अर्बन ब्लू कवर लगाने के बाद फोन बिल्कुल भी बल्कि नहीं लगेगा। हालांकि फोन का डिस्प्ले कर्व्ड है तो यह भी प्रीमियम फील देने में पीछे नहीं हटता है। फोन यह मैट फिनिश के साथ आता है। जीससे बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट नहीं छपते हैं।
Vivo X80 के डिस्प्ले की बात करें तो फोन मे 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। फोन में वीडियो व्यूइंग किसी ट्रीट से कम नहीं रहता। आपको वीडियो के एक-एक कलर एकदम सटीक क्लियर नजर आता हे। चाहें इसमे आप कोई भी मूवी देखो आपको एक्सपीरियंस ए-वन ही मिलने वाला है। जब AMOLED डिस्प्ले है तो ये एक्सपीरियंस तो मिलना ही है। इसके व्यइंग एंगल्स भी बेहद ही शानदार हैं। इसकी डिस्प्ले धूप में भी एकदम क्लियर नजर आती है। अगर कहा जाए तो इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले अमेजींग हे। Vivo v23 5G एक बेहद ही लाजवाब कलर चेंजिंग फीचर वाला स्मार्टफोन सीफॅ 29,990
Vivo X80 Review : परफॉर्मेंस
Vivo X80 की परफॉर्मेंस की बात कर ने से पहले ये जानना भी जरूरी है कि आखिर इस फोन में प्रोसेसर कौन-सा दिया गया है। vivo ने इसमें MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया गया है। फोन ने हमारे डेली यूजेस के दौरान बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया। ऐप्स के लोड होने में किसी भी तरह की देरी नहीं हुई और फाटक से ओपन हूई। हमारे पास इस फोन का 8 जीबी रैम वेरिएंट था। इसमें आप 4 जीबी रैम को बढ़ाया जा सकता हे। फोन की परफॉर्मेंस बेहद ही जबरदस्त रही। हमने इस मे मल्टीटास्किंग की पर ऐप्स के बीच मल्टीटास्किंग के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आई। अगर आप अपने फोन में कई हैवी ऐप्स का इस्तेमाल करते हो और आप अपने फोन से मल्टीटास्किंग करते हो तो ये फोन आपको निराश नहीं करेगा। फोन मे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दीया हे जिसकी बात करें तो यह बेहद ही सटकी था। इसके जरिए फोन तुरंत ही बिना किसी देरी के अनलॉक हो गया । फोन के फेस रिकग्निशन फीचर ने भी बिना किसी समस्या के काम किया।
Vivo ने Vivo X80 में Funtouch OS 12 के साथ एंड्रॉइड 12 दिया गया है। इसमें आपको अल्ट्रा गेम मोड भी दिया गया है। इसके जरिए आप किसी भी गेम को आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा। कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं जो फोन को एक दमदार विकल्प बनाते हैं।
गेमिंग की बात करें तो इसमें हमने Call of Duty: Mobile जेसे गेम खेला। वेरी हाई ग्राफिक्स और हाई फ्रेम रेट सेटिंग के दौरान भी फोन एकदम स्मूद चला। इस दौरान न तो कोई फ्रेम ड्रॉप हुए और न ही फोन हैंग हुआ। साथ ही गेमिंग के दौरान फोन में कोई लैग इश्यू भी देखने को नहीं मिला। और फोन गर्म भी नहीं हुआ। जीसका मतलब यह है कि फोन के कूलिंग सिस्टम ने बढ़िया काम किया। Redmi note 10 pro max review: एक बेहद शानदार 108MP वाला स्मार्टफोन
Vivo X80 Review : कैमरा
Vivo X80 सीरीज में आपको अपना एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर मिल सकता है। कैमरा के लिहाज से देखे तो यह एक जबरदस्त फोन है। X80 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही दूसरा 12 मेगापिक्सल का लेंस ओर तीसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। फोटोज की बात करे तो दिन की रोशनी की बात करें तो फोटोज बेहद ही शानदार मीलती हे। फोटो की डायनेमिक रेंज एकदम जबरदस्त रही। सिर्फ लैंडस्केप ही नहीं बल्कि क्लोज अप्स में भी फोटोज की डिटेल्स एकदम क्लियर आईं। आपको किसी भी तरह की ब्लरनेस नहीं दिखाई देगी। अल्ट्रा-वाइड कैमरा की बात करें तो यह आपको अच्छी फोटो क्वालिटी तो देगा लेकिन इससे ज्यादा इम्प्रेस नही कीया।
क्लोज-अप शॉट्स की बात करें तो यह शॉट्स काफी क्रिस्प रहे। पोट्रेट मोज में फोटो क्लिक करने पर आपको बढ़िया शॉट्स मिलेंगे। सबसे अच्छी बात ये है कि इस मोड में आपको कई बेहतरीन ऑप्शन्स मिलेंगे जिसमें आप फोटो को कस्टमाइज भी कर पाएंगे। मैक्रो शॉट्स की बात करें तो यह कैमरा काफी डिटेल्स शॉट्स कैप्चर करने में भी पूरी तरह से सक्षम है।
अगर इसके लो लाइट कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें तो इस सेगमेंट ने काफी इम्प्रेस करता हे। फोन से नाइट मोड में भी काफी अच्छी फोटोज ली जा सकती हैं। लेकिन इसमे एक कमी लगी कि नाइट फोटो लेने में करीब 2 से 3 सेकेंड का समय लगता है। इस समय के बाद जो रिजल्ट मिलता हे वो काफी संतोषजनक ओर इम्प्रेसीव है। सिर्फ पोट्रेट ही नहीं बल्कि लैंडस्केप फोटोज भी काफी अच्छी आती हैं नाइट मोड में। अगर आप ज्यादा अंधेरे वाली जगह पर फोटो लेते हैं कैमरा आपको नाइट मोड में स्विच करने के लिए कहेगा। फोनके फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह 32 मेगापिक्सल का है। आप अगर सेल्फी लवर हैं तो आपको ये फोन बहुत पसंद आने वाला हे। इस फोन से काफी अच्छी क्वालिटी की सेल्फी ली जा सकती हैं। जो सेल्फीज काफी डिटेल्ड आती हैं। फ्रंट केमेरा इसका बेहद दमदार फील देता हे। Wi-Fi CALLING क्या हे और इसे स्मार्टफोन मे कैसे यूज करे जाने स्टेप बाय स्टेप
Vivo X80 Review : बैटरी
अब बात करते हे फोनकी बैटरी की तो फोन 4500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जिसके साथ आपको 80W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन काफी अच्छी बैटरी लाइफ प्रदान करता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह फोन एक से डेढ़ दिन तक चल जाता है। इस दौरान किए जाने वाले काम में सोशल मीडिया ब्राउजिंग, गेमिंग और थोड़ी बहुत फोटोग्राफी शामिल है। फोन फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करत हे इस फोन को फुल चार्ज होने में करीब 40 मिनट तक लगते हैं।
अगर आपको एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर या फिर एक जबरदस्त परफॉर्मर चाहिए तो यह फोन आपके लिए एक बेस्ट फिट साबित हो सकता है।